स्वतंत्र आवाज़
word map

एथलीट सुधा सिंह को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान

'खिलाड़ी प्रेरणास्रोत बनें व कड़ी मेहनत लगन से आगे बढ़ें'

खेल में हारने का कभी दुख नहीं होना चाहिए-राज्यपाल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 September 2018 01:09:03 PM

governor honored athlete sudha singh in raj bhavan

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में एशियाड-2018 में रजत पदक प्राप्त विजेता एथलीट सुधा सिंह को सम्मान स्वरूप ‘झांसी की रानी लक्ष्मीबाई’ का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने सुधा सिंह का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे भविष्य में और आगे बढ़े तथा देश एवं प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, हारने का दुःख नहीं होना चाहिए, बल्कि अच्छा खेलने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए, इससे समाज को भी प्रेरणा प्राप्त होती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही आगे बढ़ा जा सकता है।
राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि अगस्त में राजभवन में प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया था। उन्होंने कहा कि देश में खेल कोटे से रेलवे, पेट्रोलियम एवं गैस कम्पनियों व अन्य सरकारी विभाग देश के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को नौकरी देने के साथ उन्हें खेल के लिए विशेष प्रोत्साहन देते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव हेमंत राव, विशेष सचिव डॉ अशोक चंद्र, अपर विधि परामर्शी कामेश शुक्ल, सुधा सिंह के पिता हरिनारायण सिंह, सीएम सिंह, मुकेश सिंह, बीपी सिंह और कोच सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]