स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में हिंदी और उर्दू का मनोरम संगम

रू-ब-रू हिंदी उर्दू साहित्य मंच का साहित्य सम्मेलन

हिंदी उर्दू के रचनाकारों को सम्मानित किया गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 5 September 2018 02:11:49 PM

literature conference of ru-b-ru hindi urdu literature forum

लखनऊ। लखनऊ रू-ब-रू हिंदी उर्दू साहित्य मंच ने राष्ट्रीय नेहरू युवा केंद्र हुसैनाबाद लखनऊ में हिंदी उर्दू साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान ने किया। राजकुमार शुक्ला पीपीएस ने काव्य प्रतियोगिता एवं बेदबाजी मुकाबला रखा, जिसमें करामत डिग्री कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, इस्लामिया डिग्री कॉलेज, मुमताज डिग्री कॉलेज, डीएवी कॉलेज, नारी डिग्री कॉलेज, इरम डिग्री कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। सम्मेलन के दूसरे सत्र में कहानी पाठ हुआ, जिसमें उर्दू की मशहूर कहानीकार डॉ दुर्फिशा चांदनी ने अपनी कहानी पढ़ी और हिंदी के वरिष्ठ कहानीकार इरशाद राही ने कहानी कल्लू नेता पढ़ी, दोनों कहानियों को श्रोताओं ने खूब सराहा।
कहानीकार और कवि इरशाद राही का मंच इंटरव्यू हुआ। रू-ब-रू ने हिंदी और उर्दू के 20 रचनाकारों को सम्मानित किया, जिनमें डॉ शोभा त्रिपाठी, गाजीपुर के इरशाद अहमद, रूबीना लखनवी, दिल्ली के अंजुम कृष्ण, मेरठ की पूर्णिमा सहारन, लखनऊ के अरमान मसूद, हैदराबाद की अंकिता आनंद रूही, लखनऊ के राजेश मेहरोत्रा, लखनऊ की मीना सईद, जोधपुर की रेनू वर्मा, सायरा ईसार, लखनऊ के विद्यासागर उपाध्याय, बनारस की साधना निगम, अमित हर्ष, जेपी सिंह, लखनऊ के हुसैन जाफरी, बैंगलौर की निशा परवीन, पंजाब के कौर सुरेंद्र प्रमुख थे। हिंदी उर्दू साहित्य सम्मेलन में शिक्षक दिवस पर 20 टीचर्स और उर्दू भाषा में 75 प्रतिशत नंबर लाने वाले लगभग 80 छात्र एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
हिंदी उर्दू साहित्य सम्मेलन में कुछ छात्र-छात्राओं को अब्दुल वहीद ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिन स्कूलों के बच्चे कार्यक्रम में आए, उनमें तालीमगाह निस्वां स्कूल सिटी स्टेशन, सुन्नी इंटर कालेज नक्खास, यूनिटी इंटर कालेज हुसैनाबाद, महात्मा गांधी स्कूल ठाकुरगंज लखनऊ शामिल हैं। महेशचंद्र द्विवेदी पूर्व पुलिस महानिदेशक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और हरिओम शर्मा विशेष अतिथि थे। रू-ब-रू के संस्थापक अध्यक्ष इरशाद राही ने कार्यक्रम का संचालन किया। हिंदी उर्दू के शायरों एवं कवियों सीमा राय द्विवेदी, हसन काज़मी, संजय मिश्रा शौक, सरला शर्मा, इरशाद राही, रूही रहमान, पूजा नील दूरदर्शन संचालिका और अजहर हुसैन ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]