स्वतंत्र आवाज़
word map

सूर्या फाउंडेशन का हरदोई में चल पुस्तकालय

प्रदेश में गांवों के विकास के साथ शिक्षा का भी प्रचार-प्रसार

सूर्या का ज्ञानवर्धक स्लोगन जारी-'सब पढ़ेंगे सब बढ़ेंगे'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 August 2018 02:58:00 PM

surya foundation's running library at hardei village ranikheda

हरदोई। सामाजिक संस्था सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना और शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर गावों में काम कर रही है, जिससे गांव के हर प्रकार के विकास को गति मिले। सूर्या फाउंडेशन ने एक और पहल की है, जिसके साथ हरदोई जिले के भरावन ब्लॉक के रानीखेड़ा गांव में चल पुस्तकालय स्‍‌थापित किया गया है। पुस्तकालय में फिलहाल 200 उपयोगी पुस्तकें रखी गई हैं। पुस्तकालय में धार्मिक पुस्तकें, महापुरुषों की पुस्तकें और प्रेरणादायक कहानियों की पुस्तकें रखी गई हैं। गांव के लोग और आस-पास के गांव के लोग निःशुल्क पुस्तक लेकर जा सकते हैं, जिन्हें तय तिथि वापस भी करना है।
सूर्या फाउंडेशन के अवध क्षेत्र प्रमुख विनोद कुमार ने इस चल पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तकालय गांव के लोगों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगा। उन्होंने स्लोगन दिया-'सब पढ़ेंगे सब बढ़ेंगे।' उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों में इससे काफी उत्साह है और करीब पचास लोग पढ़ने के लिए किताबें लेकर भी गए हैं। विनोद कुमार ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन का वृक्षारोपण का महाअभियान भी संचालित है, जिसके माध्यम से लोग वृक्षारोपण और पर्यावरण के ‌प्रति जागरुक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्लोगन लोगों को बहुत प्रभावित कर रहा है-'आओ मिलकर पेड़ लगाएं, हरीभरी ये धरा बनाएं।'

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]