स्वतंत्र आवाज़
word map

गोंडा पुलिस ने छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी

क्षेत्रीय पुलिस व आबकारी के संरक्षण में शराब का कारोबार

अवैध शराब व्यवसाय ध्वस्तकर दो को जेल भेजा गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 25 July 2018 12:01:35 PM

gonda police arrest illegal liquor in raid

गोंडा। गोंडा जिले की वजीरगंज पुलिस ने क्षेत्र के गांव गढ़ी में छापेमारी कर 90 लीटर अवैध शराब बरामद की है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों राजकुमार सोनकर और राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। वजीरगंज पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई हुई, जिसमें उनके निर्देशन में उनकी पुलिस पार्टी ने क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में रविवार की शाम दबिश देकर अवैध शराब व्यवसाय को ध्वस्त करते हुए इसमें संलिप्त राजकुमार सोनकर और राजेश यादव को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि उनके पास 90 लीटर शराब, 5 कुंतल लहन, शराब भट्टी मिली। पुलिस टीम में एसआई रामदरश यादव एसआई अंकुर वर्मा, दयाराम यादव, सभाजीत, अरुण यादव शामिल थे।
यहां यह तथ्य ग़ौरतलब है कि शराब का यह अवैध कारोबार कोई एक दिन से नहीं चल रहा होगा और यह भी संभव नहीं है कि यह धंधा क्षेत्र की पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना चल सके। यहां तक कहा जाता है कि पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों की जानकारी में ही शराब का धंधा गांव-गांव में हो रहा है, जो इस धंधे में लिप्त लोगों और पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों की समृद्धि का अच्छा खासा स्रोत है। यह चित्र अपने आप ही इस छापेमारी की बहुत सारी सच्चाई बयान कर रहा है। वस्तुतः यह छापेमारी पुलिस का अपराध नियंत्रण का लक्ष्य है, जिसमें इस तरह से गांव के लोग पुलिस के ईनाम का साधन बनते हैं। इसका दूसरा पक्ष यह है कि इससे लोगों की रोज़ी रोटी चल रही है, जिसकी कीमत पर इन्हें जेल भी जाना पड़ता है। सवाल यह है कि उनके खिलाफ भी क्या कार्रवाई हुई, जिनके संरक्षण में जानलेवा शराब का यह अवैध कारोबार संचालित था?

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]