स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-कोरिया व्यापार आर्थिक संबंध बढ़ाएंगे

‌दिल्ली में की गई आर्थिक सहयोग समझौते की समीक्षा

कोरिया गणराज्य के मंत्री संग सुरेश प्रभु की बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 9 July 2018 06:44:47 PM

suresh prabhakar prabhu in a breakfast meeting with the south korean minister

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज अपने आवास पर कोरिया गणराज्य के व्यापार, उद्योग व ऊर्जा मंत्री किम ह्यून चोंग के साथ बैठक की। दोनों मंत्रियों ने भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते में हुई प्रगति की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच व्यापार एवं आर्थिक सहयोग पर व्यापक चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों को सीईपीए का उन्नयन करते हुए अतिरिक्त उदारीकरण प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए, ताकि यह प्रत्येक पक्ष के हितों और संवेदनाओं को प्रदर्शित कर सके।
भारत-कोरिया के दोनों पक्षों को अनुकूल व्यापार वातावरण को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दोनों ही देश सीईपीए के अंतर्गत फायदों का लाभ ले सकें। दोनों मंत्रियों ने भारत-कोरिया सीईपीए उन्नयन के अंतर्गत अर्ली हार्वेस्ट पैकेज के संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर होने के प्रति संतोष व्यक्त किया। वर्ष 2017 में हुई पिछली बैठक के दौरान तीन प्रमुख मुद्दों की पहचान की गई थी। सीईपीए का अर्ली हार्वेस्ट पैकेज, चौथी पीढ़ी की तकनीक व नवोन्मेषी उत्पादों का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक समूह का गठन और व्यापार समाधान एमओयू, ये तीनों ही कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]