स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-भूटान एक दूसरे की सुरक्षा को समर्पित'

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की राष्ट्रपति से मुलाकात

भारत के लिए भूटान महत्वपूर्ण और भरोसेमंद-कोविंद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 9 July 2018 03:42:21 PM

prime minister of bhutan tshering tobgay calling on the president ramnath kovind

नई दिल्ली। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री का भारत में स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान एक आदर्श द्विपक्षीय भागीदारी साझा करते हैं और दोनों देशों के संबंध अनूठे और विशिष्‍ट हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक संबंध हमें प्राकृतिक मित्र बनाते हैं। गौरतलब है कि भूटान भारत का एक ऐसा मित्र देश है, जो भारत के लिए सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण और भरोसेमंद माना जाता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत की सरकार और यहां के लोग द्रुक ग्‍यालपोस के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं, इससे भारत और भूटान के बीच संबंधों को दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि भूटान नरेशों तथा भारतीय नेतृत्‍व की बुद्धिमत्‍ता और दूरदर्शिता से भारत-भूटान संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। राष्‍ट्रपति ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि भारत-भूटान राजनयिक संबंधों की स्‍वर्ण जयंती पर विशिष्‍ट समारोह का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रपति का कहना था कि भारत और भूटान के संबंधों की कोई तुलना नहीं है। भूटान के प्रधानमंत्री ने प्रतिउत्तर में कहा कि भारत और भूटान की मित्रता एक परिवार की भांति है और यह दोनों देश एक-दूसरे की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए समर्पित हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]