स्वतंत्र आवाज़
word map

बिलिंग सॉफ्टवेयर से खादी उत्‍पादों की बिक्री

केवीआईसी ने शुरू की ई-मार्केटिंग प्रणाली 'किमिस'

'मांग अनुरूप वस्‍तुओं की आपूर्ति में मिलेगी मदद'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 July 2018 02:46:29 PM

kvic, e-marketing system kimis, launch

नई दिल्ली। केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने आंतरिक तौरपर विकसित एवं एकल छत्र वाली ई-मार्केटिंग प्रणाली ‘खादी संस्‍थान प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली यानी किमिस’ का शुभारंभ किया है। खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्‍पादों की खरीद-बिक्री के लिए देश में कहीं से भी इस प्रणाली या सिस्‍टम तक पहुंचा जा सकता है। केवीआईसी के अध्‍यक्ष विनय कुमार सक्‍सेना ने किमिस का उद्घाटन करते हुए कहा कि खरीद-बिक्री के लिए आंतरिक तौरपर एकल वृहद बिलिंग सॉफ्टवेयर विकसित करना समय की मांग है, जिसपर देश में कहीं से भी चौबीसों घंटे करीबी नज़र रखी जा सकती है।
केवीआईसी के अध्‍यक्ष विनय कुमार सक्‍सेना ने कहा कि केवीआईसी की आईटी टीम ने एक पूरी तरह त्रुटिहीन सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसे यदि किसी अन्‍य कंपनी अथवा थर्ड पार्टी से खरीदा जाता तो उसपर करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर खादी उत्‍पादों की बिक्री के बारे में वास्‍तविक समय वाले डेटा उपलब्‍ध कराएगा और इसके साथ ही खादी भवनों एवं संबंधित गोदामों में उपलब्‍ध खादी स्‍टॉक के बारे में अद्यतन जानकारी भी देगा, जिससे केवीआईसी के तैयार स्‍टॉक का बेहतर नियोजन एवं नियंत्रण संभव हो सकेगा। उन्‍होंने बताया कि 480 खादी संस्‍थानों और शोरूम को इस बिलिंग सॉफ्टवेयर से लिंक कर दिया गया है और यह मांग बढ़ाने एवं अधिक मांग होने की स्थिति में वस्‍तुओं की आपूर्ति करने में उपयोगी साबित होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]