स्वतंत्र आवाज़
word map

यूएई की भारत में निवेश के प्रति रूचि बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले यूएई के विदेश मंत्री

द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 June 2018 01:48:51 PM

uae foreign minister and prime minister narendra modi

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात की भारत में दिलचस्पी बढ़ रही है और यूएई यहां निवेश को लेकर काफी उत्सुक है। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की। शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबु धाबी के क्राउन प्रिंस की ओर से शुभकामना संदेश दिया, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया। प्रधानमंत्री और शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के बीच व्यापार और निवेश, रक्षा तथा दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क जैसे अनेक द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में ऊर्जा, आवास, खाद्य प्रसंस्करण और आधारभूत ढांचे जैसे क्षेत्रों में निवेश के प्रति संयुक्त अरब अमीरात की बढ़ती रूचि के संबंध में जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से 60 एमएमटीपीए क्षमता की निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड मेगा रिफाइनरी और पेट्रोकैमिकल परिसर में अबु धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के निवेश करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया और इस संबंध में हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने भारतीय समुदाय के संयुक्त अरब अमीरात की मजबूत अर्थव्यवस्था और जीवनशैली में उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]