स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना की मध्य कमान में हुआ योगा

सैन्यकर्मियों व परिजनों ने किया योगाभ्यास

सैनिकों का दुर्गम पर्वतों से मैदान तक योगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 June 2018 05:36:11 PM

central command, yoga

लखनऊ। भारतीय सेना की मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले सात राज्यों के परिक्षेत्रों के विभिन्न सैन्य फॉर्मेशनों एवं स्थापनाओं में तैनात लगभग 35000 सैन्यकर्मियों और उनके परिजनों ने आज 21 जून को चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 14000 फीट ऊंचे एवं दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सैनिकों ने भी योग दिवस पर योगाभ्यास कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में लखनऊ छावनी में मध्य कमान मुख्यालय, 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कालेज और सूर्या खेल परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 4500 सैन्यकर्मियों सहित उनके परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में प्रतिभागियों ने योग के विभिन्न आसनों एवं मुद्राओं का अभ्यास किया। योग को सेना ने असामान्य मौसमी परिस्थितियों में भी सैनिकों के दैनिककार्य में शामिल कर रखा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]