स्वतंत्र आवाज़
word map

हनोई में बीईएल का पहला प्रतिनिधि दफ्तर

निर्यात और व्यापार के अवसरों को साधने की कोशिश

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 June 2018 12:04:21 PM

nirmala sitharaman handing over the symbolic key to the cmd bel

हनोई/ नई दिल्ली। वियतनाम में संभावित बाज़ार को देखते हुए बीईएल यानी सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा इकाई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निर्यात व्यापार के मौकों को साधने और इलाके में प्रचुर उत्पाद मदद एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपना पहला प्रतिनिधि दफ्तर खोल दिया है, जिसका उद्घाटन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है। प्रतिनिधि दफ्तर वेपन सिस्टम, राडार सिस्टम, नैवल सिस्टम, मिलिट्री संचार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, युद्ध प्रबंधन सिस्टम और तटीय निगरानी सिस्टम जैसे क्षेत्र में बीईएल के निर्यात को बढ़ावा देने का काम करेगा।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण वियतनाम यानी वीआईआरओ में बीईएल के प्रतिनिधि दफ्तर की सांकेतिक चाबी वियतनाम-भारत रक्षा उद्योग व्यापार बैठक के दौरान वियतनाम में भारत के राजदूत पी हरीश, रक्षा उत्पाद सचिव डॉ अजय कुमार और भारत एवं वियतनाम रक्षाबलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गोवतामा एमवी को दी। वीआईआरओ वियतनाम की राजधानी हनोई में भारतीय दूतावास के काफी नजदीक टीएनआर इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित है। भारत की अग्रणी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बीईएल तेजी के साथ वैश्विक उपस्थिति बढ़ा रही है। बीईएल म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]