स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और ब्रिटेन में प्रर्त्यपण प्रक्रिया पर संवाद

साइबर सुरक्षा, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर व्यापक बातचीत

गुप्तचर सूचना एवं सुरक्षा सहयोग पर जताई सहमति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 31 May 2018 06:06:48 PM

india-uk, dialogue meeting

नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच तीसरी गृहकार्य संवाद बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें भारत सरकार के शिष्टमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने किया, जबकि ब्रिटेन के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां की द्वितीय स्थाई सचिव पैट्सी विलकिंसन ने किया। बैठक में साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, संगठित अपराध और आतंकवाद के धनपोषण सहित व्यापक विषयों पर बातचीत हुई और ऐसे विषयों पर समय पर सूचना साझा करने एवं गुप्तचर जानकारी देने की व्यवस्था की जरूरत पर बल दिया गया।
भारत और ब्रिटेन की गृहकार्य संवाद बैठक में ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों भगोड़ों और आर्थिक अपराधियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। भारतीय शिष्टमंडल ने ब्रिटेन के अधिकारियों को प्रर्त्यपण प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता की जानकारी दी। भारतीय शिष्टमंडल ने बैठक में भारतीय विद्यार्थियों और उच्च कौशल संपन्न पेशेवर लोगों के लिए विभिन्न श्रेणी की वीजा प्रक्रिया को चुस्त बनाने पर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने इन विषयों पर आगे बातचीत जारी रखने पर सहमति भी जताई। भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में रह रहे कुछ आतंकवादियों और उग्रपंथी तत्वों की हाल की गतिविधियों पर चिंता जताते हुए ब्रिटिश शिष्टमंडल से ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने और गुप्तचर सूचना साझा करने सहित उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]