स्वतंत्र आवाज़
word map

इग्नू की गांवों में स्वच्छता जागरुकता रैली

ग्रामवासियों व विद्यार्थियों को बताया स्वच्छता का महत्व

एचआरडी मंत्रालय ने शुरू की स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 May 2018 02:58:45 PM

ignou, cleanliness awareness rally in villages

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम बिंदोवा और अतरौली, मोहनलालगंज लखनऊ में आज स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसीके तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों की सहायता से पंचायत भवन, माध्यमिक विद्यालय, गांव के मंदिर और चौपाल की साफ-सफाई का कार्य किया एवं एक स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने इस अवसर पर ग्रामवासियों और विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व एवं इग्नू के संचालित विभिन्न कोर्सेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इग्नू अपने अध्ययन केंद्रों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए तत्पर है।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह की अगवाई में स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों नें विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता जागरुकता रैली में इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप-2018 के बारे में स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिन्होंने इस इंटर्नशिप में अपना नामांकन कराया है, उन्हें 15 मई से 31 जुलाई 2018 के बीच में स्वच्छता से सम्बंधित 100 घंटों की गतिविधियों का संचालन करना है, जिसके उपरांत सरकार उनको प्रमाणपत्र प्रदान करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]