स्वतंत्र आवाज़
word map

भुवनेश्‍वर में नेशनल क्‍लाउड सर्विसेज़

सॉफ्टवेयर आधारित आईसीटी बुनियादी ढांचा

ई-गवर्नेंस एप्लिकेशंस होस्टिंग होगी सुरक्षित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 May 2018 12:15:05 PM

data center

भुवनेश्‍वर। राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने भुवनेश्‍वर में एक नए अत्‍याधुनिक क्लाउड सक्षम राष्‍ट्रीय डेटा सेंटर की स्‍थापना की है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। रविशंकर प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि यह डेटा सेंटर केंद्र सरकार और इसके विभागों के ई-गवर्नेंस एप्लिकेशंस के लिए सुरक्षित होस्टिंग के साथ 24x7 परिचालन की पेशकश करेगा। उन्होंने बताया कि इसमें एकीकृत एवं साझा बुनियादी ढांचे का उपयोग किया गया है, जो इतना लचीला है कि यह आसानी से बुनियादी ढांचागत आवश्‍यकताओं के अनुरूप कार्यरत हो सकता है और इसके साथ ही यह भावी तकनीकी संवर्धन, वितरित एप्लिकेशंस के साथ-साथ उन क्‍लाउड आधारित एप्लिकेशंस को भी समायोजित कर सकता है, जो मांग पर उपलब्‍ध होते हैं।
आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एनआईसी के डेटा केंद्रों से डेटा सेंटर एवं क्‍लाउड सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भुवनेश्‍वर के आईसीटी बुनियादी ढांचे को सॉफ्टवेयर आधारित आईसीटी इन्‍फ्रास्ट्रक्चर के जरिए मॉड्यूलर तरीके से सक्रिय किया जाएगा, इससे क्‍लाउड पर सेवाएं मुहैया कराने में आसानी होगी और यह एनआईसी की राष्‍ट्रीय क्‍लाउड सेवाओं को भी एकीकृत करेगा। भुवनेश्‍वर में नेशनल क्‍लाउड सर्विसेज़ से कई लाभ मिलेंगे, जैसे-एप्लिकेशंस की आसान उपलब्‍धता और उनकी त्‍वरित तैनाती सुनिश्चित करने के लिए मांग पर आईसीटी बुनियादी ढांचे तक पहुंच संभव हो सकेगी, व्‍यापक आर्थिक स्‍तर हासिल करने के लिए आईसीटी बुनियादी ढांचे को साझा करने हेतु सेवा उन्‍मुख दृष्टिकोण और कंप्यूटिंग संसाधनों को साझा करने के लिए किफायती एवं सेवा उन्‍मुख दृष्टिकोण। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]