स्वतंत्र आवाज़
word map

'रेलवे सहज व आरामदेह यात्रा हेतु प्रयासरत'

रेल राज्यमंत्री ने बिहार में रवाना की अंत्योदय एक्सप्रेस

'दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय ट्रेन में कई सुविधाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 May 2018 01:17:04 PM

darbhanga-jalandhar city antyodaya train

नई दिल्ली। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रेल भवन नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साप्ताहिक अंत्योदय ट्रेन 22551/22552 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय रेल पूरे देश में संपर्क प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और यात्रा को सहज तथा आरामदेह बनाने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय ट्रेन से लोगों को बिहार से पंजाब की यात्रा करने में सुविधा होगी और बिहार के लोगों का दूसरे राज्यों से संपर्क भी बढ़ेगा।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में बायो शौचालय, मोबाइल चार्जिंग जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं, जो यात्रा को सुखद बनाती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल का यात्रियों को सुरक्षित और आरामदेह यात्रा सेवा प्रदान करने की दिशा में कार्य करना जारी है और आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड में सदस्य यातायात मोहम्मद जमशेद, मेंबर ट्रैक्शन घनश्याम सिंह और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]