स्वतंत्र आवाज़
word map

'नर्स स्वास्थ्य सेवा दल की महत्वपूर्ण सदस्य'

आर्मी अस्पताल दिल्ली कैंट में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

नर्सिंग क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है-मेजर जनरल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 May 2018 01:07:11 PM

international nurses day in army hospital delhi cantt.

नई दिल्ली। आर्मी अस्पताल दिल्ली कैंट में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। आर्मी हास्पिटल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल यूके शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नर्स स्वास्थ्य सेवा दल की अत्यधिक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और रोगी के स्वस्थ होने की प्रक्रिया में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का पेशा न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि फलदायी भी है। जनरल मिलिट्री नर्सिंग सेवा के अपर निदेशक मेजर जनरल अन्न कुट्टी बाबू ने कहा कि हाल के समय में सामाजिक आवश्यकताओं और प्रभावों के संदर्भ में नर्सिंग के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है।
मेजर जनरल अन्न कुट्टी बाबू ने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के समय से नर्सों ने पूरे विश्व में अपना महत्व साबित किया है। उन्होंने कहा कि नर्स दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है, क्योंकि यह दिवस इस अतुल्यनीय पेशे के योगदान पर सोचने-विचारने का अवसर प्रदान करता है। फैक्लटी ऑफ कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर 'नर्से नेतृत्व स्वर, स्वास्थ्य मानव अधिकार है' विषय पर परिचर्चा प्रस्तुत की। लेफ्टिनेंट जनरल यूके शर्मा ने कार्यक्रम में अस्पताल में योगदान के लिए नर्सिंग अधिकारियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]