लखनऊ में बीएसएफ कर्मियों के लिए आवासीय भवन
बीएसएफ की 261 की लोकेशन पॉइंट को भी मंजूरीस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 11 May 2018 01:26:07 PM
 लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल रोधी अभियानों में तैनात बीएसएफ के सदस्यों और परिजनों के लिए लखनऊ के मोहनलालगंज में सीमा सुरक्षा बल के 125 बटालियन परिसर में गैर आवासीय भवनों, अधिकारी मेस, अधीनस्थ अधिकारी मेस, चिकित्सालय और क्वार्टर गार्ड का उद्घाटन किया। गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पहली दिसंबर 1965 को सीमा सुरक्षा बल की स्थापना की गई थी, तबसे लेकर आजतक यह अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करता आ रहा है और आज राष्ट्र के विश्वास का पर्याय बन गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान यहां बने मकानों में अपने परिवार को सुरक्षित रखकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की 261 की लोकेशन पॉइंट की स्थापना को भी मंजूरी दे दी गई है। गृहमंत्री ने इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं परिजनों से मुलाकात की और परिसर में वृक्षारोपण किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और रमजान तथा अमरनाथ यात्रा के मौके पर एकतरफा युद्धविराम की मांग पर गौर किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर और बीएसएफ़ के महानिदेशक केके शर्मा और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।