स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं-प्रधान

गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण की प्रतिबद्धता दोहराई

भुवनेश्वर में आजीविका और कौशल विकास मेला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 7 May 2018 12:33:42 PM

skill development and entrepreneurship minister dharmendra pradhan

खुर्दा (ओडिशा)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर के खुर्दा में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के राज्यस्तरीय कार्यक्रम ‘आजीविका और कौशल विकास मेला’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के विजन का प्रभाव दिखने लगा है और इस अभियान की शुरूआत हमारे गांवों पर फिर से फोकस करने के लिए की है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय नए भारत के निर्माण के लिए संयुक्त रूपसे सरकार की गरीबोन्मुखी पहलों को जन-जन तक पहुंचाकर सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री के रूप में अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक दोनों ही प्रकारों के प्रशिक्षण के जरिए हमारी कोशिश स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करने की है।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे बेशुमार संसाधनों एवं मोदी सरकार की उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने भुवनेश्वर में खुर्दा के न्यू वीमेंस कॉलेज में एक आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन किया था, जिसमें समाज के सभी वर्गों के 5000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कौशल विकास मेले में रोज़गार मेले के लिए लगभग 3000 उम्मीदवारों ने पंजीकृत कराया था, जिसमें यूरेका फोर्ब्स, फ्लिपकार्ट, ओला, रिलायंस डिज़िटल, वीएलसीसी जैसी 41 अग्रणी कंपनियों ने 1000 से अधिक प्रत्याशियों का चयन किया। कौशल मेले में सेक्टर स्किल काउंसिल, बैंकर, प्रशिक्षण साझीदार उद्योग, आईटीआई आदि जैसे विविध हितधारकों ने प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसमें प्रत्याशियों एवं उनके अभिभावकों को परामर्श प्रदान किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]