स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना चिकित्सा कॉलेज में भव्य रस्मी परेड

मेजर जनरल एसडी बेहरा ने ली मार्च पास्ट की सलामी

कैप्टन मनु मोहन 'बेस्ट ओवरऑल अधिकारी' घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 5 May 2018 01:48:13 PM

army medical corps college, gorgeous rashmi parade

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों का मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स-220 पूरा होने पर लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में एक भव्य रस्मी परेड का आयोजन हुआ, जिसका निरीक्षण सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के ऑफीसर्स प्रशिक्षण कॉलेज के सेनानायक और मुख्य अनुदेशक मेजर जनरल एसडी बेहरा ने किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 121 युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें 37 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी भी शामिल थीं।
मेजर जनरल एसडी बेहरा ने युवा सैन्य अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने चिकित्सकीय कौशलता के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाए रखें। उन्होंने इस पाठ्यक्रम में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। मेजर जनरल एसडी बेहरा ने कैप्टन मनु मोहन को पाठ्यक्रम 'बेस्ट ओवरऑल अधिकारी' घोषित किया और 'बेस्ट ऑफीसर-इन-फिल्ड इवेन्ट्स' के लिए उन्हें मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस अवसर पर सशस्‍त्र बल चिकित्सा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, और पाठ्यक्रम में शामिल युवा चिकित्सा सैन्यधिकारियों के परिजन भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]