स्वतंत्र आवाज़
word map

'मोदी की संकल्पना सुविधाओं से युक्‍त यात्रा'

रेल राज्‍यमंत्री ने किया अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस का उद्घाटन

'रेलवे स्‍टेशनों पर यात्री सुविधाओं में उल्‍लेखनीय वृद्धि'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 3 May 2018 01:09:36 PM

new weekly train antyoddha express

रायपुर। रेल राज्‍यमंत्री राजेन गोहेन और छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक कार्यक्रम में नई साप्‍ताहिक ट्रेन नंबर 22895/ 22896दुर्ग-फिरोजपुर अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल राज्‍यमंत्री राजेन गोहेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्‍पना के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के लिए सुविधाओं से युक्‍त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस को लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन और देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में चल रही अन्‍य अंत्‍योदय ट्रेनों में रियायती दर पर सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं। उन्‍होंने इस बात पर संतोष जताया कि भारतीय रेल ऐसी कई परियोजनाओं पर कार्य कर रही है, जो समाज के सभी वर्गों का ख्‍याल रखेगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग इस नई अंत्‍योदय ट्रेन से अत्‍यधिक लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल और राज्‍य सरकार पीपीपी मोड के माध्‍यम से अवसंरचना निर्माण पर तेजी से कार्य कर रही है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख स्‍टेशनों पर यात्री सुविधाओं में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस की विशेषताओं में ट्रेन में एलएचबी कोच लगे हैं जो अधिक सुरक्षित हैं तथा इसके आंतरिक भाग अधिक सुसज्जित हैं, बेहतर दिखने के लिए बाहरी हिस्‍से पर विनायल कोटिंग, सीटें और बर्थ अधिक आरामदायक, एलईडी लाइट्स और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, पेयजल के लिए वाटर प्‍यूरीफायर और शौचालय का मॉडयूलर डिजाइन, बायो शौचालय की व्‍यवस्‍था है। गौरतलब है कि अंत्‍योदय ट्रेनों की परिकल्‍पना अत्‍यधिक भीड़ वाले मार्गों पर आम आदमी को सुपरफास्‍ट अनारक्षित सेवा प्रदान करने के रूपमें की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]