स्वतंत्र आवाज़
word map

'खेलों में सफलता से भारत का मस्तक ऊंचा'

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता प्रधानमंत्री से मिले

नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को योग के फायदे बताए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 April 2018 05:52:22 PM

pm narendra modi and commonwealth games medal winners

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास लोक कल्याण मार्ग नई दिल्ली पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पदक विजेताओं को बधाई दी और उन खिलाड़ियों को भी बधाई दी जो पदक जीत पाने में असफल रहे, परंतु उन्होंने विश्वसनीय प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि खेल क्षेत्र में सफलता प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करती है और उनकी सफलता ने भारत के मस्तक को ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तरपर जीत दर्ज करता है तो भारतीय ध्वज ऊंचा लहराता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में एक खिलाड़ी का जीवन कई दशकों तक विस्तारित होता है। इस संदर्भ में उन्होंने मेरीकॉम का उदाहरण दिया, जो संसद सदस्य होते हुए भी स्वर्ण पदक जीत रही हैं। उन्होंने पुलेला गोपीचंद का भी जिक्र किया, जो अपने अत्यधिक सफल खेल जीवन के बाद विभिन्न खिलाड़ियों को संरक्षण तथा कोचिंग दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिभा के अलावा खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण, एकाग्रता, कठिन मेहनत और मानसिक दृढ़ता आवश्यक है। इसमें उन्होंने योग के फायदों का वर्णन किया। नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को अपने गुरूओं, संरक्षण व कोचिंग देने वालों तथा अपने शिक्षकों को याद करने और उनके संपर्क में रहने की भी सलाह दी, जिन्होंने उनका बचपन से मार्गदर्शन किया है। इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले तथा खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]