स्वतंत्र आवाज़
word map

महिलाओं को स्‍वरोज़गार के लिए प्रोत्‍साहन

महिला उद्यमियों ने सम्‍मेलन में साझा किए अनुभव

'महिला उद्यमी-सतत जीविका से सफल कारोबार'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 25 April 2018 02:55:33 PM

women entrepreneurs' conference

नई दिल्ली। भारत, फिनलैंड, इटली, रूस और कंबोडिया की महिला उद्यमियों ने नई दिल्‍ली में पहले अंतर्राष्‍ट्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम सम्‍मेलन में अपने अनुभव साझा किए। सम्‍मेलन में ‘महिला उद्यमी-सतत जीविका से सफल कारोबार’ विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सचिव तथा विकास आयुक्‍त राममोहन मिश्रा ने की। उन्‍होंने कहा कि उनका मंत्रालय महिलाओं को स्‍वरोज़गार के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए एक नीति बनाने का काम कर रहा है। आरो ऑर्टस की अनुराधा साहू ने महिलाओं में उद्यमशीलता के महत्‍व को रेखांकित करते हुए कहा कि महिलाएं सफलता के पिरामिड का आधार होती हैं। प्रियंका मोक्षमर ने कहा कि सफल उद्यम लगाने के लिए सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी जरूरी है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव अलका अरोड़ा ने कहा कि पूरी दुनिया में महिलाएं रोज़गार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं, ऐसे में उन्‍हें परिवार की तरफ से पूरी मदद की जरूरत होती है। सम्‍मेलन में ऑस्‍ट्रेलिया, ऑस्‍ट्रिया, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, केन्‍या, कोरिया, मलेशिया, मोरक्‍को, नाइजीरिया, फिलिपिन्‍स, पोलैंड, रूस, स्‍पेन, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्‍त अरब अमीरात 37 देशों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया। ये महिलाएं कृषि स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, रक्षा प्रशिक्षण, शिक्षा, लॉजिस्टिक, डिजिटल मनोरंजन तथा कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में अपने देशों के लघु और मध्‍यम उद्योगों का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]