'जीएसटी ऐतिहासिक आर्थिक एवं राजनीतिक उपलब्धि'
अमेरिका-भारत रणनीतिक साझीदारी फोरम में संबोधनस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 23 April 2018 12:45:38 PM
वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग में सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने एवं वृहद आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए भारत सरकार के बड़े सुधारों ने भारत को दुनिया में सबसे तेज़गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना दिया है। सुभाष चंद्र गर्ग ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भारतीय अर्थव्यवस्था: संभावना एवं चुनौतियां विषय पर अमेरिका-भारत रणनीतिक साझीदारी फोरम के विशेष समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी का लागू किया जाना, एक ऐतिहासिक आर्थिक एवं राजनीतिक उपलब्धि को दर्शाता है, जो भारतीय कर एवं आर्थिक सुधारों के इतिहास में अभूतपूर्व है और जिसने संरचनात्मक सुधारों को लेकर आशावादिता फिर से जगाई है।
सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि भारत ने ऐसे बड़े सुधारात्मक कदम तब उठाए, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्त थी। वाशिंगटन डीसी में स्प्रिंग मीटिंग्स के दौरान सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने आईएमएफ की अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति के चार सत्रों में से दो सत्रों-आरंभिक चेतावनी अभ्यास पर प्रारंभिक सत्र एवं प्रबंधित सत्रों में भाग लिया। सुभाष चंद्र गर्ग ने फ्रांस के जनरल डायरेक्टर ऑफ ट्रेजरी, सीईओ, जीईएफ एवं सीईओ, एमआईजीए के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।