स्वतंत्र आवाज़
word map

वित्त आयोग से मिले तमिलनाडु प्रतिनिधि

पनीरसेल्‍वम ने सौंपा राजकोषीय जरूरतों पर ज्ञापन

वित्त आयोग के अध्‍यक्ष ने दिया आश्वासन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 April 2018 03:31:27 PM

paneerselvam, memorandum presented chairman of the finance commission

नई दिल्ली। तमिलनाडु के उपमुख्‍यमंत्री एवं वित्तमंत्री ओ पनीरसेल्‍वम की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने 15वें वित्त आयोग से नई दिल्ली में मुलाकातकर उसे एक ज्ञापन सौंपा और आयोग के विचारार्थ विषयों के संबंध में अपना दृष्टिकोण भी रखा। ओ पनीरसेल्‍वम ने इस अवसर पर वित्त आयोग के अध्‍यक्ष एनके सिंह से बातचीत में कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों की बढ़ती अपेक्षाओं के साथ अल्‍पविकसित राज्‍यों को वित्तीय अंतरण की आवश्‍यकता को संतुलित करें। वित्त आयोग के अध्‍यक्ष एनके सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि भारत की समृद्धि में उल्‍लेखनीय योगदान करने वाले तमिलनाडु जैसे प्रगतिशील राज्‍य पर आयोग निश्चित रूपसे विशेष ध्‍यान देगा।
वित्त आयोग के अध्‍यक्ष एनके सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत किया और आश्‍वस्त किया कि प्रत्‍येक राज्‍य की राजकोषीय जरूरतों का अलग से आकलन किया जा रहा है और उनकी विशेष खूबियों पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि तमिलनाडु राज्‍य के लिए वित्त आयोग के दौरे को सितंबर महीने के आखिर में अंतिम रूप दिया गया था। लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई सहित अन्‍नाद्रमुक के 40 से भी अधिक सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍य की आम जनता के उत्‍थान के लिए तमिलनाडु के प्रयासों और जुटाए गए संसाधनों के बारे में एक बैठक भी की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]