स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत की बहुकेंद्रित निर्यात रणनीति

डिज़िटल प्‍लेटफॉर्म फियो ग्‍लोबललिंकर लांच

दिलचस्‍प आइडिया के लिए फियो को बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 April 2018 01:08:49 PM

suresh prabhakar prabhu launching the fieo global linker

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्‍ली में एमएसएमई निर्यातकों के लिए एक डिज़िटल प्‍लेटफॉर्म ‘फियो ग्‍लोबललिंकर’ लांच किया है, ताकि उनके व्‍यवसाय का डिज़िटलीकरण किया जा सके और वे बढ़ते व्‍यवसायों के वैश्विक समुदाय से जुड़ सकें। वाणिज्‍य मंत्री सुरेश प्रभु ने इस अवसर पर यह दिलचस्‍प आइडिया पेश करने के लिए भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि इस पहल से भारत की बहुकेंद्रित निर्यात रणनीति का विस्‍तार करने के साथ-साथ विभिन्‍न कलाओं एवं कलाकारों को बाज़ार से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि कम-से-कम 300 भौगोलिक संकेतकों को शीघ्र ही पंजीकृत कराया जाएगा, जिससे निर्यात को काफी बढ़ावा मिलेगा।
वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ‘फियो ग्‍लोबललिंकर’ को लांच करने का मुख्‍य उद्देश्‍य लघु एवं मझोले उद्यमों के व्‍यवसाय में विकास को और अधिक सरल, अधिक लाभप्रद एवं सुखद बनाना है। उन्होंने कहा कि यह एक तेजी से बढ़ता वैश्विक नेटवर्क है, जिसमें फिलहाल ऐसे 1,40,000 एसएमई फर्में हैं, जो प्‍लेटफॉर्म पर सृजित अपने इलेक्‍ट्रॉनिक बिज़नेस कार्ड और डिज़िटल प्रोफाइल का उपयोगकर कारोबारी गठबंधन करने के साथ-साथ विकास अवसरों को बढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह नि:शुल्‍क उपलब्‍ध है और इसपर निर्यातकों को कई खूबियां और लाभ उपलब्‍ध हैं, जैसेकि व्‍यावसायिक अवसर में निर्यातक सर्च एवं रिव्‍यू सुविधाओं का उपयोगकर विभिन्‍न ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं और सलाहकारों को ढूंढने में समर्थ हो पाएंगे, सीधी बिक्री और बेहतर चेन प्रबंधन के लिए एक नि:शुल्‍क ई-कॉमर्स स्‍टोर सृजित करना, बिज़नेस संबंधी आलेखों, औद्योगिक समाचारों और साझाहित समूहों के जरिए अद्यतन व्‍यावसायिक जानकारी, यह प्‍लेटफॉर्म विभिन्‍न तरह की सेवाएं जैसेकि कंपनी इंट्रानेट एवं ईमेल एकीकृत करने के साथ-साथ एक बिज़नेस कैलेंडर भी उपलब्‍ध कराता है और फियो की सेवाओं में फियो के प्रचार कार्यक्रम और अलर्ट में नए आरसीएमसी, अनुमोदन, नवीकरण और भागीदारी के लिए उपयोग।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]