स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक सेवाओं का डिज़िटलीकरण

राज्यमंत्री ने लांच किया दर्पण-पीएलआई ऐप

पॉलिसी व धनसंग्रह का ऑनलाइन अपडेट संभव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 April 2018 12:39:37 PM

darpan-inauguration of postal life insurance app

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दर्पण-पीएलआई ऐप लांच किया है, जो पीएलआई और आरपीएलआई बीमा पॉलिसियों की किस्त संग्रह में सहायता प्रदान करेगा। मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर बताया कि इस ऐप के माध्यम से भारत के किसी भी डाकघर में किस्तें जमा की जा सकती हैं और पॉलिसी एवं धनसंग्रह का ऑनलाइन अपडेट संभव होगा।
संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ऐप के माध्यम से बीमा पॉलिसियों की परिपक्वता दावों को डाकघर शाखा में ही निपटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश के डाक सेवाओं के डिज़िटलीकरण के लिए दर्पण यानी डिज़िटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया परियोजना लागू की गई है, जिसका लक्ष्य देश के 1.29 ग्रामीण डाकघर शाखाओं को डाक एवं वित्तीय लेनदेन के लिए ऑनलाइन जोड़ना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]