स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना कमांडरों का सम्मेलन शुरू

'सरकार सेना की जरूरतों के लिए सक्रिय'

सेना के उल्लेखनीय योगदान की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 April 2018 01:22:02 PM

dr. subhash ramrao bhamre addressing the army commanders' conference

नई दिल्ली। रक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष रामराव भामरे ने द्विवार्षिक सेना कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में भारतीय सेना की असंख्य सुरक्षा चेतावनियों का मुकाबला करने और इस प्रकार राष्ट्र के विकास एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने में योगदान की सराहना की। उन्होंने सेना की निरंतर मित्र देशों के साथ विभिन्न संयुक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास की गतिविधियां चलाए जाने के लिए भी सराहना की। उन्होंने सेना को अत्यधिक गत्यात्मक आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा चेतावनियां का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की जरूरत पर भी जोर दिया।
रक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष रामराव भामरे ने भारतीय सेना की क्षमता विकास, बल आधुनिकीकरण और उससे भी अधिक अवसंरचनात्मक विकास की जरूरतों के संबंध में सरकार की पूर्ण सक्रियता का भी जिक्र किया। उन्होंने स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता बढ़ाकर तीनों सेनाओं के क्षमता विकास में तालमेल बैठाकर राजकोषीय संसाधनों के इष्टतम उपयोग की बात पुन: दोहराई। इस अवसर पर सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कारगर ढंग से मुकाबला करने के मौजूदा स्तर को बनाए रखने और उसे बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक रूपसे काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आवंटित संसाधनों का इष्टतम उपयोग और सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया अक्षुण्य रूपसे चालू रखने के सुनिश्चय को उचित प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]