स्वतंत्र आवाज़
word map

'बाबासाहेब की समन्वित समाज की परिकल्पना'

उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान में आम्बेडकर जयंती

आइडियल पब्लिक इंटर कॉलेज में हुईं कई प्रतियोगिताएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 April 2018 06:18:28 PM

ambedkar jayanti in uttar pradesh jain vidya shodh sansthaan

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान की ओर से बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर आइडियल पब्लिक इंटर कॉलेज चिनहट में कई कार्यक्रमों के आयोजन हुए, जिनका उद्घाटन प्रोफेसर डॉ अभय कुमार जैन एवं निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रोफेसर डॉ अभय कुमार जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर ने निर्बल वर्ग एवं कमजोर समाज के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबासाहेब के निर्धारित समतामूलक समाज का पुनरावलोकन करना होगा, क्योंकि यह देश के उत्थान के लिए आवश्यक है।
प्रोफेसर डॉ अभय कुमार जैन ने कहा कि बाबासाहेब ने राष्ट्रीय एकीकरण को महत्व देते हुए विभिन्न वर्गों के लिए समान अधिकार को भारतीय संविधान के केंद्र बिंदु पर रखा और समन्वित समाज की परिकल्पना को अस्तित्व का आधार बनाया। इस मौके पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में शगुन वर्मा प्रथम, मीनू द्वितीय और तृतीय स्थान पर फातिमा रहीं। भाषण प्रतियोगिता में शिवानी यादव प्रथम, दीप शिखा द्वितीय और तृतीय स्थान अभिषेक जायसवाल ने पाया। प्रोफेसर डॉ अभय कुमार जैन एवं निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम में प्राचार्य दिलशाद हुसैन, प्रबंधक शमशाद हुसैन, डॉ राकेश सिंह, मनोज कुमार शुक्ला, तरुणेश कुमार, अरुणेश कुमार, स्कूली बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]