स्वतंत्र आवाज़
word map

राजभवन में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस

राज्यपाल ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाई

अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर जागरुकता कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 April 2018 04:01:57 PM

fire service memorial day

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने आज राजभवन में अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर अग्निशमन सेवा विभाग की जागरुकता रैली का शुभारंभ झंडा दिखाकर किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा प्रवीन सिंह ने राज्यपाल को स्टीकर फ्लैग लगाया। ज्ञातव्य है ‌कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी, जिनकी याद में पूरे देश में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं इसी दिन से एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।
राज्यपाल राम नाईक ने अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अग्निशमन कर्मियों के अटूट साहस, पराक्रम एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही अनेक लोगों की जान एवं माल की रक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजितकर लोगों को आग लगने के कारणों एवं उससे बचने के उपायों के प्रति जागृत करे, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं रोकना संभव हो सके। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर हम दुर्घटना से बच सकते हैं। इस अवसर पर अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]