स्वतंत्र आवाज़
word map

दीनदयाल के एकात्म मानवदर्शन पर नाटक

राज्यपाल ने किया 'गाथा एक प्रचारक की' का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 April 2018 01:31:55 PM

governor inaugurates gaatha ek prachaarak kee drama

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने संगीत नाटक अकादमी में चंद्रभूषण सिंह के नाटक ‘गाथा एक प्रचारक की’ का उद्घाटन किया, जो युगदृष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन पर आधारित था। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे दार्शनिक थे, जिनका चिंतन मौलिक था, वे एकात्मकता के पक्षधर थे, उनका मानना था कि समय के साथ बदलाव करते रहना चाहिए, सहजता उनकी विशेषता थी और उनमें संगठन चलाने की अद्भुत क्षमता थी।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व बहुआयामी था। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने विभिन्न भूमिकाओं में देश की सेवा की। राम नाईक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक समर्पित समाजसेवी थे, वे विद्यार्थी जीवन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे और प्रचारक का दायित्व भी निभाया। राम नाईक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के महासचिव भी रहे। राज्यपाल ने नाटक ‘गाथा एक प्रचारक की’ का मंचन देखा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]