स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-नेपाल साझेदारी और भी गहरी-कोविद

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की राष्ट्रपति से मुलाकात

'भारत और नेपाल में मित्रता एवं सहयोग का संबंध'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 April 2018 05:21:47 PM

prime minister of nepal kp sharma oli and president ramnath kovid

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात की। भारत में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह जानकर उन्हें प्रसन्नता हुई है कि नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है और वे भारत आए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-नेपाल साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनके नेतृत्व एवं योगदान के लिए भारत उनका अत्यधिक सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बुद्धिमत्तापूर्ण नेतृत्व में नेपाल अपने लोगों के लिए एक तीव्र सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के मार्ग को विकसित करेगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों के बीच वैसा मित्रता एवं सहयोग का संबंध नहीं है, जैसाकि भारत एवं नेपाल के बीच में है। उन्होंने कहा कि हम ना केवल भौगोलिक दृष्टि से जुड़े हुए हैं, बल्कि इतिहास, संस्कृति, सभ्यता और निकट जन एवं पारिवारिक संबंधों से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर नियमित यात्राएं इस बात को दर्शाती हैं कि हम इस विशेष साझेदारी को कितनी प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल की स्थिरता और आर्थिक समृद्धि में भारत का निश्चित हित है और हम सद्भाव, परस्पर विश्वास एवं परस्पर लाभ के आधार पर अपने संबंधों को और भी आगे ले जाना चाहते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, नेपाल के साथ अपनी आर्थिक और विकास संबंधी साझेदारी को महत्व देता है, भारत नेपाल की प्राथमिकताओं के अनुसार नेपाल के साथ अपने सहयोग को व्यापक बनाने के लिए तैयार है, दोनों देशों के बीच संपर्क आर्थिक प्रगति को बढ़ाएगा, जो हमारे नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]