स्वतंत्र आवाज़
word map

मैडागास्कर प्रतिनिधिमंडल का ईसीआई दौरा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की निर्वाचन कौशल पर चर्चा

दिसंबर 2018 में है मैडागास्कर के राष्ट्रपति का चुनाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 15 March 2018 06:34:09 PM

ecg visit to madagascar election representatives

नई दिल्ली। भारत अंतर्राष्‍ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन संस्‍थान ने मैडागास्कर के स्वतंत्र राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सदन नई दिल्ली में 3 दिवसीय परामर्श और अध्ययन दौरा आयोजित किया। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सीएनआई मेडागास्कर के अध्यक्ष और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने दिसंबर 2018 में होने वाले मैडागास्कर के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन कौशल समझने के लिए ईसीआई का दौरा किया था।
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठककर दोनों राष्ट्रों के निर्वाचन प्रबंधन में बेहतरीन प्रक्रियाओं पर चर्चा की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारियों और निर्वाचन विशेषज्ञों ने भी परामर्श दिए। परामर्श के विषयों में मतदाता पंजीकरण के लिए वैधानिक और प्रशासनिक ढांचा, आचार संहिता, मतदाता पंजीकरण और मतदाता जागरुकता अभियान, चुनाव के लिए योजना बनाना, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी एकत्रित करना, निर्वाचन कार्यक्रम और उम्मीदवारों के नामांकन, मीडिया द्वारा निगरानी, ईवीएम और वीवीपीएटी तथा मतगणना प्रमुख रूपसे शामिल थे। परामर्श के दौरान प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में मतदाता पंजीकरण केंद्र और निर्वाचन संग्रहालय का भ्रमण भी किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]