स्वतंत्र आवाज़
word map

झारखंड में धार्मिक स्‍थलों का पर्यटन विकास

केंद्र से जनजातीय विकास हेतु आर्थिक मदद का आग्रह

पर्यटन राज्‍यमंत्री से मिले जनजातीय कार्य राज्‍यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 15 March 2018 04:38:14 PM

kj alphonas and sudarshan bhagat

नई दिल्ली। जनजातीय कार्य राज्‍यमंत्री सुदर्शन भगत ने पर्यटन राज्‍यमंत्री केजे अल्‍फोंस से मुलाकातकर उनसे झारखंड में धार्मिक स्‍थलों और वहां पर जनजातीय समाज के विकास संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सुदर्शन भगत ने पर्यटन राज्‍यमंत्री के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड राज्‍य के गुमला जिले में टांगीनाथ धाम और आंजन धाम को पर्यटन की दृष्टि से स्वदेश दर्शन योजना के तहत जोड़कर इन स्थानों को पर्यटन के लिए विकसित किया जाना चाहिए। सुदर्शन भगत ने इस बात पर बल दिया की भगवान शिव के लाखों उपासक हर साल टांगीनाथ धाम आते हैं और आंजन धाम भगवान हनुमान के उपासकों के लिए किसी तीर्थस्‍थल से कम नहीं है, इन धार्मिक स्‍थलों को पूर्णरूप से सुविधायुक्‍त तथा पर्यटन हेतु विकसित किया जाना आवश्‍यक है, ताकि पर्यटन के माध्‍यम से इस क्षेत्र के जनजातीय समाज का भी पूर्ण विकास हो सके।
जनजातीय कार्य राज्‍यमंत्री सुदर्शन भगत ने पर्यटन राज्‍यमंत्री से कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ इस क्षेत्र के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि वे संगठित और जागृत नहीं हैं, अत: यह आवश्‍यक है कि इस समाज के लोगों की उन्‍नति के लिए प्रत्‍येक स्‍तर से केंद्रीय आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। पर्यटन राज्‍यमंत्री केजे अल्‍फोंस ने जनजातीय कार्य राज्‍यमंत्री सुदर्शन भगत को आश्वस्‍त करते हुए कहा कि उनके और उनके मंत्रालय की ओर से इस विषय पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा और झारखंड के धार्मिक स्‍थलों और जनजातीय समाज को केंद्र सरकार पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]