स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत का कोरिया प्रमुख साझीदार-कोविद

राष्ट्रपति से कोरियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल की भेंट

'भारत-कोरिया का रणनीतिक हितों का अनोखा मेल'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 9 March 2018 04:13:53 PM

president ramnath kovid with parliamentary delegation from republic of korea

नई दिल्ली। कोरिया गणराज्‍य के नेशनल एसेम्‍बली के अध्‍यक्ष चुंग साईक्‍यून के नेतृत्‍व में कोरिया गणराज्य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से राष्‍ट्रपति भवन में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का राष्‍ट्रपति ने जोरदार स्वागत किया और कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया समान लोकतांत्रिक मूल्‍य और आर्थिक दृष्टि साझा करते हैं, जो रणनीतिक हितों का भी एक अनोखा मेल है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रारंभिक वर्षों में कठिन आर्थिक और राजनीतिक हालात होने के बावजूद कोरिया गणराज्‍य की उपलब्धियों की हम प्रशंसा करते हैं।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविद ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि दक्षिण कोरिया के निवेशक भारत में निवेश करने के इच्‍छुक हैं और यह इस तथ्‍य से स्‍पष्‍ट होता है कि पिछले सप्‍ताह हुए दूसरे भारत-दक्षिण कोरिया व्‍यापार सम्‍मेलन में दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनियों ने हिस्‍सा लिया था। उन्होंने कहा कि तेज औद्योगिकीकरण के लिए भारत दक्षिण कोरिया को एक प्रमुख साझीदार मानता है और हम चाहते हैं कि मेक इन इंडिया, स्‍वच्‍छ भारत और डिज़िटल इंडिया जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में दक्षिण कोरिया एक प्रमुख भागीदार बने। उन्‍होंने दक्षिण कोरिया के नागरिकों और नेतृत्‍व की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने देश के विकास के प्रति दृढ़संकल्‍प हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]