स्वतंत्र आवाज़
word map

गुवाहाटी में बनेगा ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर

पूर्वोत्तर भारत के विकास हेतु कई निवेश योजनाएं

असम सरकार और भवन निर्माण निगम में करार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 3 February 2018 01:31:04 AM

twin tower trade center to be built in guwahati

गुवाहाटी। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि केंद्र्र सरकार ने पूर्वोत्तर भारत की सुदृढ़ता बढ़ाने एवं इससे लाभ उठाने और समग्र कनेक्टिविटी एवं बुनियादी ढांचा बेहतर कर इस क्षेत्र को अलग-थलग होने से बचाने के लिए एक अत्‍यंत सक्रिय नीति ‘एक्‍ट ईस्‍ट’ नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चीन, भूटान, बांग्‍लादेश और म्‍यांमार की सीमा से सटे भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। हरदीप सिंह पुरी गुवाहाटी में असम सरकार और राष्‍ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर यानी व्‍यापार केंद्र के लिए सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर समारोह को संबोधित कर रहे थे।
आवास एवं शहरी मामलों के राज्‍यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गुवाहाटी उन 100 स्‍मार्ट सिटी में शामिल है, जिनका चयन देश के शहरी परिदृश्‍य में व्‍यापक बदलाव करने के उद्देश्‍य से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शहर के प्राकृतिक संसाधनों की ओर उन्‍मुख होने का कदम उठाते हुए इसे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र और एक विश्‍वस्तरीय गुवाहाटी शहर के रूपमें स्‍थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रस्‍तावित ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर भी गुवाहाटी शहर के परिदृश्‍य में व्‍यापक बदलाव लाने में मददगार साबित होगा। उन्‍होंने कहा कि मैं इस व्‍यापार केंद्र की स्‍थापना के बाद इसमें निहित व्‍यापक संभावनाओं को देखते हुए काफी रोमांचित हूं, क्‍योंकि यह हमें दक्षिण-पूर्व राष्‍ट्रों से जोड़ेगा और इसके साथ ही एक प्रमुख व्‍यापार केंद्र भी साबित होगा, जिससे आपसी आर्थिक संयोजन काफी बढ़ जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]