स्वतंत्र आवाज़
word map

डाकिया डाक विभाग का चेहरा-सिन्‍हा

डाकियों एवं एमटीएस संवर्ग हेतु लांच हुई नई वर्दी

केंद्र सरकार प्रतिवर्ष 5,000 रुपये देगी वर्दी भत्‍ता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 January 2018 12:57:47 AM

new uniforms launched for posters and mts cadre

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्‍हा ने नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में एमएसएमई राज्‍यमंत्री गिरिराज सिंह के साथ राष्‍ट्रीय फैशन टेक्‍नोलॉजी संस्‍थान के परामर्श से भारतीय डाक विभाग के डाकियों पुरुष एवं महिला और एमटीएस संवर्ग के लिए नई डिजाइन की गई वर्दी लांच की, जो डाकियों की कार्यक्षमता, आराम एवं स्‍थायित्‍व को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। मनोज सिन्‍हा ने इस अवसर पर कहा कि डाकियों के समय और पारदर्शिता के साथ किए गए कार्यों से डाक विभाग को विश्वसनीयता एवं सम्‍मान प्राप्‍त होता है। उन्होंने कहा कि डाकिया डाक विभाग का चेहरा होता है, क्‍योंकि वह प्रत्‍येक दरवाजे पर जाकर पत्र और पार्सल की प्रदायगी करता है, इसलिए यह महत्‍वपूर्ण है कि जो वर्दी वह पहनता है, जिससे उसकी पहचान विभाग से जुड़ती है, वह ऐसी होनी चाहिए कि वह विशिष्‍ट दिखे।
संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि खादी हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है और देश के सभी क्षेत्रों के लिए आरामदायक है, इसलिए इसे डाकियों की वर्दी के लिए उपयुक्‍त पाया गया है। उन्होंने कहा कि नई डिजाइन की गई वर्दी से 90,000 डाकिये, मेल गार्ड, मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ लाभांवित होंगे। मनोज सिन्‍हा ने कहा कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 5,000 रुपये वर्दी भत्‍ता देने का निर्णय लिया है और सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय के तहत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने भी देश के प्रत्‍येक जिले में अपने विक्रय केंद्रों से डाकियों के लिए वर्दी उपलब्‍ध कराने पर सहमति जताई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]