स्वतंत्र आवाज़
word map

अगले फिल्म महोत्सव पर अभी से मंथन शुरू

स्मृति इरानी ने की मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक

'फिल्म महोत्सव में क्षेत्रीय फिल्मों को अधिक जगह मिले'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 5 January 2018 11:48:07 PM

smriti irani

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2017 आयोजित करने में किए गए प्रयासों और आईएफएफआई के अगले संस्करण में सुधार करने संबंधी विषयों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक की। स्मृति इरानी ने समिति के सदस्यों को मंत्रालय के आईएफएफआई-2017 में विभिन्न कदमों और पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि सभी समितियों का पुर्नगठन किया गया है और संचालन एवं पूर्वावलोकन समितियों का विस्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार आईएफएफआई ने आधिकारिक तौरपर टोरंटो और वेनिस फिल्म समारोह के साथ गठबंधन किया था और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नौ मास्टर क्लास का आयोजन, 197 फिल्मों का प्रदर्शन और 493 प्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया गया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2017 के सफल आयोजन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि फिल्म महोत्सव में क्षेत्रीय फिल्मों को अधिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने इस वर्ष फिल्मों के चयन और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों की अधिक भागीदारी की भी सराहना की। उन्होंने सामाजिक रूपसे जागरुक मुद्दों जैसे किसान फिल्म समारोह आदि आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा। इस अवसर पर मंत्रालय की ओर से अशोक कुमार परमार ने फिल्म महोत्सव 2017 पर एक प्रस्तुति दी। समिति के सदस्यों को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2017 आयोजित करने संबंधी प्र

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]