स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी हो या देश कमल खिलता ही रहेगा-केशव

केशव मौर्य: जीवनमूल्यों के संघर्ष से समृद्धशाली राजनेता

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का साक्षात्कार

Wednesday 3 January 2018 04:06:04 AM

दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा

deputy chief minister keshav prasad maurya

लखनऊ। केशव प्रसाद मौर्य को आज कौन नहीं जनता? बाकी यह उनकी सामाजिक और जीवनमूल्यों के संघर्ष से समृद्धशाली पृष्ठभूमि है, जिसमें वे कौशांबी जनपद के सिराथू कस्बे में किसान परिवार से हैं। इनका प्रारंभिक जीवन माता-पिता के साथ खेती-किसानी, चाय की दुकान और समाचार पत्र विक्रेता से शुरू हुआ और उत्तर प्रदेश के राज-समाज में हिंदुत्व की रक्षा के लिए अनेक मुकद्में झेलने एवं भारतीय जनता पार्टी को राज्य में पहलीबार प्रचंड सफलता दिलाने और 19 मार्च 2017 को राज्य की भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूपमें विख्यात हुआ है। उनके पास उत्तर प्रदेश का लोकनिर्माण विभाग है। उत्तर प्रदेश के ओबीसी समुदाय के नए अवतार कहे जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा में शुरू से ही सक्रिय रहे हैं। श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन और गोरक्षा और हिंदुत्व की रक्षा के अनेक आंदोलन इनके नाम हैं, जिनके लिए वे जेल तक गए हैं। भारत की सोलहवीं लोकसभा के लिए फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के बनवाने में केशव प्रसाद मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 326 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहा‌सिक जीत होगी यह किसी ‌के सपने में नहीं थी, लेकिन केशव प्रसाद मौर्य जब उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए तो उन्होंने उसी दिन 265 प्लस का दावा पेश कर दिया था। इसकी भी किसी को आशा नहीं थी, लेकिन केशव प्रसाद मौर्य ही थे, जो इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रति पूरी तरह आशांवित थे। उनमें इस आत्मविश्वास का कारण संघ से लेकर भाजपा कार्यकर्ता और हिंदुत्व के लिए अनवरत संघर्ष का करीब बीस वर्ष की तपस्या थी, जिसने भाजपा को उत्तर प्रदेश में उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जिसका रिकॉर्ड छूना किसी के लिए इतना आसान नहीं होगा। ‌केशव प्रसाद मौर्य की लोकप्रियता चरम तक पहुंची है, वे भारतीय जनता पार्टी की अमूल्य निधि के रूपमें स्‍थापित हो चुके हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का अटूट विश्वास और समर्थन प्राप्त है। केशव प्रसाद मौर्य की जीवनशैली और कार्यशैली में एक गुणवत्तापूर्ण नेता नज़र आता है और जहां तक उनके संगठनात्मक पक्ष का सवाल है तो उन्होंने उत्तर प्रदेश में इसकी श्रेष्ठता सिद्ध की है, यही कारण है कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के विश्वासपात्र नेता हैं और पिछड़ा समाज उनमें अपना भविष्य ढूंढता है। केशव प्रसाद मौर्य से स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम ने ऐसे कई मुद्दों पर बातचीत की, जिनके कारण वे एक कुशल शासनकर्ता और भाजपा के चहेते हैं-
केशवजी! उत्तर प्रदेश में भाजपा ने आपके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा और भाजपा को प्रचंड सफलता मिली है, आज आप राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं, सरकार को आठ महीने पूरे हो चुके हैं और मैं आपसे जानना चाहूंगा कि आपकी इन आठ महीने की प्राथमिकताएं क्या रहीं और आगे आप क्या सोच रहे हैं....
'बाईस करोड़ जनता हमारी प्राथमिकता'
हमारा जो बीता हुआ आठ महीना है, उसमें प्रदेश की बाईस करोड़ जनता हमारी प्राथमिकता थी और आगे भी बाईस करोड़ जनता ही प्राथमिकता रहेगी, हम उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे नहीं, बल्कि बहुत आगे ले जाएंगे, हमारा और हमारी सरकार का संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में हमारा देश प्रथम स्‍थान पर हो और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश प्रथम स्‍थान पर होगा, इस संकल्प के साथ हमारी पूरी टीम मिलकर काम करेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार से प्रदेश की जनता का साथ मिल रहा है, जिस प्रकार से हम जनता की सेवा और विकास कार्य करने में सफल हो रहे हैं, मुझे लगता है कि आठ महीने में किसी सरकार का हिसाब-किताब नहीं होता है, लेकिन आने वाले समय में आप देखेंगे कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे जाता हुआ दिखाई देगा, बहुत संभावनाएं हैं उत्तर प्रदेश में, बहुत आवश्यकताएं भी हैं, जिनकी पूर्ति करके हम बहुत मजबूत प्रदेश बहुत सफल प्रदेश बनाएंगे।
आपके नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव हुआ, शानदार प्रदर्शन हुआ और इसको देश ने भी माना और इसकी चर्चा बाहर भी हुई, इतना प्रचंड बहुमत है, चुनौतियां और अपेक्षाएं भी उतनी ही जबरदस्त हैं, किस प्रकार से सामना करेंगे, हर विधायक, एमपी, हर कार्यकर्ता की आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं....
'नई नीति नई योजनाओं की आवश्यकता'
यह केवल विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधि का ही मामला नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की आम जनता के कल्याण के लिए हमारी सरकार बहुत स्पष्ट तौरपर विचार करती है, जहां पर नई नीति की आवश्यकता है, वहां नई न‌ीति ला रहे हैं, जहां नई योजना की आवश्यकता है, वहां नई योजना ला रहे हैं, हम अपने विधायकों और सांसदों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता की जो आवश्यकता है, उसकी भी जानकारी लेकर उसको भी पूरा कर रहे हैं, गांवों में पिछले चौदह वर्ष की तुलना में बिजली ठीक मिल रही है, सड़कों में तेजी से सुधार हो रहा है, पहले जो भ्रष्टाचार होता था, उस पर अंकुश लगा है, किसान कहता है कि उसका कर्ज़ माफ हुआ है, किसानों से धान की खरीद हो रही है, बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, आठ महीने में हमने ‌चिकित्सा सेवाएं सुधारी हैं, रोज़गार के अवसर सृजित किए हैं, प्रदेश में पूंजी निवेश का माहौल बना है, भर्तियों में प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है, इनमें भ्रष्टाचार को रोका गया है, कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां सरकार ने अच्छा प्रयास न किया हो, प्रयाग में 2019 के कुंभ की तैयारियां चल रही हैं।
आपके साथ दो उपलब्धियां जुड़ी हैं, एक-आप जनादेश लेकर आए हैं और दूसरी कि आप डिप्टी ‌सीएम हैं, आठ महीने में जनता आपसे डिलीवरी की आशा करती रही है, जिलास्तर पर कहीं न कहीं आपके कार्यकर्ताओं में सरकार के आदेशों के पालन में संशय देखने को मिल रहा है, यह आपकी सरकार के गर्वनेंस का बड़ा मुद्दा बन रहा है....
'कार्यकर्ता का काम व सम्मान करें'
यह हम करके दिखा रहे हैं और दिखाएंगे, हमारी यह स्पष्ट मंशा है कि हमारी सरकार किसी आइएएस अफसर के कारण नहीं बनी है, किसी आईपीएस के कारण नहीं बनी, किसी एसडीएम, तहसीलदार और थानेदार के कारण नहीं बनी है, हमारी सरकार हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से बनी है, उनके माध्यम से हम जनता के बीच में गए और हमें जनता का आशीर्वाद मिला है, इसलिए कार्यकर्ताओं का काम और सम्मान, विधायकों और सांसदों का काम और सम्मान, जिन्हें उत्तर प्रदेश की जनता ने चुनकरके भेजा है उन सबका सम्मान उन्हें प्राथमिकता देकर करना होगा, मेरा कार्यकर्ता कोई समस्या लेकर जाता है तो उसका समाधान करना होगा, यह अधिकारी की जिम्मेदारी है।
आपने अपने विद्यार्थी जीवन से ही समाज के दबे कुचलों के लिए भी अथक संघर्ष किया है और मुकद्में झेले हैं, आपने विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीता है, आप हिंदुत्व का भी एक बहुत बड़ा चेहरा हैं, जिस कारण अयोध्या में राम मं‌दिर निर्माण से भी आपको जोड़ा जाता है....
'मैं एक रामभक्त हूं'
मैं एक रामभक्त हूं, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर बने और मैं चाहता हूं और देश हर रामभक्त चाहता है कि श्रीराम मंदिर जल्द से जल्द बने, मगर मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और जबतक कोर्ट का फैसला नहीं आता है, तबतक हमें प्रतीक्षा तो करनी होगी और श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कोर्ट के फैसले के बाद होगा।
आपने उत्तर प्रदेश में स्‍थानीय निकाय चुनाव में भी भारी सफलता अर्जित की है, यह चुनाव किसके लिए मैंडेड है....
'जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता'
स्वाभाविक तौरपर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बहुत शानदार परिणाम आए हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है, हमारा कार्यकर्ता पसीना बहाता है, हर समय संगठन के साथ सर्तकता और सजगता के साथ लगा रहता है, भाजपा सरकार में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, हम जनता की ईमानदारी से सेवा कर रहे हैं, इसलिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद स्वाभाविक है और यह समर्थन निकाय चुनाव में ही नहीं, बल्कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां-वहां भी जनता का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, अभीतक हम चौदह राज्यों में जीते हैं, अब हिमाचल प्रदेश के साथ हमारे पंद्रह राज्य हो गए हैं, भाजपा का भविष्य हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहजी के नेतृत्व में उज्जवल है और उत्तर प्रदेश का भविष्य इसलिए उज्जवल ‌है कि हमारे प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं, मैं उत्तर प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करुंगा कि उसने हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष में आस्‍था प्रकट की है, हमारी भाजपा की टीम पर विश्वास किया है, हमारे विरोधियों को भरोसा नहीं था, किंतु जब वोटों की गिनती हुई, उसमें हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत दिखाई दी, उन्होंने हमारा विरोध करने वालों की बोलती बंद कर दी।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर आपने गढ्ढा मुक्त सड़कों का नब्बे दिन का जो लक्ष्य लिया था, वह बहुत टफ नहीं था? क्योंकि यह बड़ा राज्य है, इसमें अनेक चुनौतियां भी हैं....
'सड़कों को गढ्ढा मुक्त कर देंगे'
जब कोई चुनौती सामने होती है, तब विजय प्राप्त करना कठिन तो होता है, लेकिन जब विजय प्राप्त होती है तो संतोष होता है, आज यह बताना मेरे लिए सुखमय है कि हम उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की सौ प्रतिशत सड़कों को गढ्ढा मुक्त कर देंगे।
आपको उत्तर प्रदेश में पिछड़ों का नया अवतार कहा जाता है, आपने भारतीय जनता पार्टी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, आपकी लोकसभा सीट फूलपुर पर उपचुनाव भी होने जा रहा है....
'कमल खिला है खिलता ही रहेगा'
ठीक है कि हम लोगों के आदर्श नेता आदरणीय नरेंद्र मोदीजी हैं, जिनका एक ही संकल्प है कि सबका साथ सबका विकास, हम पिछड़ों को भी साथ लेकर चलेंगे, हम अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को भी साथ लेकर चलेंगे, ये सब हमारी ताकत हैं, हम तो उस माला को धारण करने वाले हैं, जिसमें एक-एक मोती पिरोया हो। उत्तर प्रदेश में एक नहीं, दो लोकसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे हैं और देखिएगा कि दोनों में कमल खिलेगा, यूपी हो या देश कमल खिला है खिलता ही रहेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]