स्वतंत्र आवाज़
word map

राजभवन में पुष्प, फल, सब्जी प्रदर्शनी ने लुभाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 February 2013 07:05:58 AM

flowers, fruit, vegetable expo in raj bhavan

लखनऊ। राजभवन में दो दिवसीय प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2013 का रविवार को कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन ने समापन किया। प्रदर्शनी में मौसमी फूलों की प्रजातियों को देखकर दर्शक सम्मोहित हुए। इस अवसर पर कहा कि पुष्प प्रदर्शनी, औद्यानिक फसलों के महत्व एवं उद्देश्य को पूरा करने में सहायक है, बागवानी फसलों में पुष्पों के अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान के साथ-साथ पुष्प हमारे दैनिक जीवन के अभिन्न अंग हैं।
राजभवन प्रांगण में लगी प्रदर्शनी में आलोक रंजन ने कहा कि मौसमी फूलों की प्रजातियों को देखकर जन-साधारण में पुष्पों के प्रति जागरुकता उत्पन्न होती है। पुष्प प्रदर्शनी में महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी तथा उनकी जीत समाज के लिए मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी लोगों को रोमांचित करने के साथ-साथ बागवानी फसलों की विविधता को प्रदर्शित करने में सफल रही है। उन्होंने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिये प्रतिभागियों, विभागों, महिलाओं, बच्चों, आगंतुकों तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को बधाई दी तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ओम नारायण सिंह ने प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष और अधिक प्रतिभागियों की संख्या बढ़ेगी तथा प्रदर्शनी से प्रोत्साहित होकर और लोग आएंगे। लगातार दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का, गरिमामयी, सफल एवं सराहनीय संचालन अनीता सहगल ने किया। प्रदर्शनी में कुल 45 वर्गों की प्रतियोगिता में एसआईसीसीएल, सहारा शहर लखनऊ ने सर्वाधिक पुरस्कार अर्जित किए, इसके लिए इनको 7000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी में अंसल एपीआई, सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ के प्रदर्शित गमलों में लगी रेनुकूलस को प्रदर्शनी का सर्वोत्तम प्रदर्शन घोषित किया गया। इनको 3000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वोत्तम गुलाब का पुरस्कार निदेशक केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान लखनऊ को गुलाब के प्रदर्शन पर दिया गया तथा एक आकर्षक वैजयंती प्रदान की गई। प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों में 625 प्रथम, 625 द्वितीय तथा 625 प्रतिभागी प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किए गए।
पुष्प प्रदर्शनी में फल संरक्षण घर के बने पदार्थ तथा फल संरक्षण के अंतर्गत व्यवसायिक वर्ग में क्रमशः प्राची शुक्ला, फल संरक्षण केंद्र बाराबंकी तथा प्रमिला श्रीवास्तव अव्वल रहीं। कलात्मक पुष्प सज्जा के सभी प्रदर्शनकर्ताओं के वर्ग में अधीक्षक राजभवन उद्यान लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया तथा कलात्मक पुष्प सज्जा के लिए नर्सरी क्लास के बच्चों के वर्ग में कुमारी इरिसता दिलकुशा कॉलोनी लखनऊ, चिल्ड्रेन पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल लखनऊ की ईशा, आफरीन आफाक तथा कृतिका के साथ-साथ सीएमएस राजेंद्र नगर लखनऊ के महविश हक सर्वोत्तम रहे।
प्रदर्शनी में औषधि उद्यान के सर्वश्रेष्ठ विजेता का पुरस्कार डॉ शिवशंकर त्रिपाठी प्रभारी चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) एवं प्रभारी अधिकारी धनवंतरि वाटिका राजभवन को प्रदान किया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पक्षी एवं पुष्पों के समन्वयन के लिये इंडियन बर्ड कंजर्वेशन नेटवर्क लखनऊ चैप्टर के नीरज श्रीवास्तव के स्टाल को सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी के अवैतनिक सचिव डॉ एसबी शर्मा ने इसके सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी संस्थाओं, विभागों, सेना, रेलवे, कारागार, एचएएल, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, पीएसी तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]