स्वतंत्र आवाज़
word map

जिला पंचायत की बैठक में अधिकारी नहीं आते

जिला पंचायत लखनऊ का पुनरीक्षित बजट पास हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 24 February 2013 07:15:05 AM

लखनऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2012-13 सदस्यों की सहमति से पारित किया गया। जिला व ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले विकास और निर्माण कार्यों के लिए भी बजट पास किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों को बैठक में बुलाया जाता है, उस विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, इस पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ उनके विभाग और शासन को कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा।
बैठक में सांसद मोहनलालगंज सुशीला सरोज ने कहा कि विकास कार्य कराए जाने के लिए ठीक से व्यवस्था, कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे सही ढंग से क्षेत्रों का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ के विकास कार्य कराए जाने के लिए भारत सरकार से धनराशि की मांग की गई है। बैठक में सदस्यों ने पूर्व में लगाए गए इंडिया मार्का-2 हैंड पंपों की जांच कराने के लिए कहा, जिस पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि जांच कराई जाएगी।
बैठक में राज्य वित्त आयोग के बजट से विकास कार्य कराए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक शारदा प्रताप शुक्ल, गोमती यादव ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अपने अपने क्षेत्रों के विकास कार्य, समस्याओं के सुझावों से उन्हें भी अवगत कराने को कहा ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जा सके। बैठक में सदस्य विधान परिषद महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरायनपुर पर कोई डाक्टर नहीं रहता है और पशु चिकित्सक क्षेत्र में नहीं आते हैं, जिस पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा।
अध्यक्ष जिला पंचायत विजय बहादुर यादव ने कहा कि विकास के कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किए जाएंगे, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए जो भी प्रस्ताव बनाए जाएं वे ठीक ढंग से बनाए जाएं। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एके सिंह ने मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले विकास कार्यों तथा मनरेगा योजना के बजट के बारे में जानकारी दी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों/योजनाओं एवं जिला पंचायत के बजट के बारे में जानकारी दी। बैठक में चंद्रा रावत, सांसद प्रतिनिधि,जिला विकास अधिकारी अभय कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना जेए सलमानी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]