स्वतंत्र आवाज़
word map

स्‍कूटर्स इंडिया लखनऊ का पुनरुद्धार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 31 January 2013 07:46:46 AM

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कार्यशील पूंजी के रूप में 90.38 करोड़ रुपए की धनराशि डालकर और सरकार के 111.58 करोड़ रुपए के कर्ज-ब्याज को माफ करके/रूपांतरण से वित्‍तीय पुनर्गठन के जरिए स्‍कूटर्स इंडिया लिमिटेड, लखनऊ के पुनरुद्धार को गुरूवार को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक उपक्रम विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार इसके कर्मचारियों को 2007 के वेतनमान देने और सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की मंजूरी दे दी है।
इस पुररुद्धार पैकेज के परिणाम स्‍वरूप स्‍कूटर्स इंडिया लिमिटेड की उत्‍पादकता में सुधार होगा, जिससे ग्रामीण इलाकों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के इस्‍तेमाल किए जाने वाले उत्‍पाद की बिक्री बढ़ेगी और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, क्‍योंकि ये तबका सामान और यात्रियों को लाने ले जाने के लिए इसका इस्‍तेमाल करता है। उत्‍पादन और बिक्री बढ़ने के परिणामस्‍वरूप सरकारी खजाने में भी बढ़ोत्‍तरी होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]