स्वतंत्र आवाज़
word map

'नौशेरा के शेर' ब्रिगेडियर उस्मान की पुण्यतिथि

हिंदुस्तान के महान सपूत और सेना के एक बहादुर अधिकारी

जामिया मिलिया इस्‍लामिया विवि में पुष्‍पचक्र कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 5 July 2015 03:23:32 AM

brigadier mohammed usman anniversary

नई दिल्ली। 'नौशेरा के शेर' कहे जाने वाले भारतीय सेना के ब्रिगेडियर मोहम्‍मद उस्‍मान एमवीसी की पुण्‍यतिथि पर जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय के कब्रिस्‍तान में पुष्‍पचक्र समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल डिफेंस कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एनएस घई और पैराशूट रेजिमेंट के कर्नल सहित कई सेवानिवृत्‍त और सेवारत अधिकारियों ने भाग लिया। ब्रिगेडियर मोहम्‍मद उस्‍मान को 'नौशेरा के शेर' के रूप में जाना जाता है।
ब्रिगेडियर मोहम्‍मद उस्‍मान को 1947-48 में पाकिस्‍तान के साथ युद्ध के दौरान झनगार और नौशेरा (जम्‍मू-कश्‍मीर) को फिर से कब्‍जे में लेने का श्रेय जाता है। हिंदुस्तान के महान सपूत और भारतीय सेना के इस बहादुर अधिकारी ने 3 जुलाई 1948 को वीरगति प्राप्‍त की थी। समकालीन और वर्तमान सैनिक अधिकारियों ने उनकी वीरता के किस्‍से सुनाए। उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]