स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय पशु-चिकित्‍सा परिषद का चुनाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 February 2014 02:07:10 PM

नई दिल्‍ली। भारतीय पशु-चिकित्‍सा परिषद के 11 सदस्‍यों का चुनाव 4 अप्रैल 2014 को होगा। कृषि मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस चुनाव में लगभग 62 हजार पंजीकृत पशु-चिकित्‍सक भाग लेंगे। इसके लिए पशुपालन और डेरी विभाग के उपायुक्‍त आरजी बमबल चुनाव अधिकारी नियुक्‍त किए गये हैं। इस संबंध में गजट अधिसूचना 13 फरवरी को प्रकाशित हो जाएगी और अगले दिन अग्रणी समाचारपत्रों में तत्‍संबंधी विज्ञापन प्रकाशित कराए जाएंगे।
चुनाव के लिए नामाकंन पत्र 20 फरवरी तक जमा कराये जा सकेंगे। उनकी जांच-पड़ताल 25 फरवरी को होगी, जबकि 27 फरवरी शाम पांच बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव 4 अप्रैल को होगा। नामाकंन पत्र का प्रारूप गजट अधिसूचना के साथ प्रकाशित होगा। उसे कृषि मंत्रालय के पशु-पालन और डेरी विभाग की वेबसाइट-www.dahd.nic.in अथवा राज्‍यों की पशु-चिकित्‍सा परिषदों के रजिस्‍ट्रार के कार्यालय से भी प्राप्‍त किया जा सकता है। नामाकंन पत्र कक्ष संख्‍या 235 कृषि भवन, नई दिल्‍ली-110001 में 20 फरवरी को शाम पांच बजे तक चुनाव अधिकारी के पास पंजीकृत डाक से अथवा व्‍यक्तिगत रूप से जमा कराये जा सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]