स्वतंत्र आवाज़
word map

न्‍यायमूर्ति उषा मेहरा आयोग को दें शिकायतें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 01 January 2013 08:41:21 AM

justice

नई दिल्ली। अवकाश प्राप्‍त न्‍यायमूर्ति उषा मेहरा आयोग, विज्ञान भवन सौध, नई दिल्‍ली-110003 स्थित कार्यालय से अपना काम शुरू करेगा। जांच आयोग ने शिकायतें और सुझाव आमंत्रित किए हैं। इन्‍हें इन टेलीफोन नंबरों, फैक्‍स, ईमेल पर आयोग को भेजा जा सकता है–न्‍यायमूर्ति (अवकाश प्राप्‍त) (सुश्री) उषा मेहरा, कक्ष नंबर 331 और 331 (ए), विज्ञान भवन सौध नई दिल्‍ली–110003 टेलीफोन नंबर 23022365, फैक्‍स–23022364 ईमेल–usha.mehracommission@nic.in और एसएम अग्रवाल संयोजक, कक्ष नंबर 330 विज्ञान भवन सौध नई दिल्‍ली –110003, टेलीफोन नंबर 23022363 फैक्‍स–23022364 ईमेल-usha.mehracommission@nic.in यह आयोग 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में युवती के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और उस पर होने वाले क्रूर हमले के विभिन्‍न पहलुओं की जांच करने के लिए गठित किया गया है। इसके अलावा पुलिस या अन्‍य अधिकारी या व्‍यक्ति द्वारा की जाने वाली गलतियों और गड़बड़ियों की भी जांच करेगा, ताकि चूक की जिम्‍मेदारी तय की जा सके। आयोग राष्‍ट्रीय राज्‍य राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार और बढ़ोत्‍तरी के उपाय सुझाएगा।
आयोग की अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति उषा मेहरा और संयोजक एसएम अग्रवाल, अतिरिक्‍त जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश (अवकाश प्राप्‍त) से शनिवार, ‍रविवार और राजपत्रित छुट्टियों के अलावा किसी भी कार्य दिवस पर कार्यावधि के दौरान यहां दिए गए टेलीफोन नंबरों, फैक्‍स और ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]