स्वतंत्र आवाज़
word map

कोहरे में सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के उपाय करें

पुलिस महानिदेशक के कुंभ के दृष्टिगत दिशा-निर्देश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 29 December 2012 09:12:49 AM

ac sharma

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अंबरीष चंद्र शर्मा ने प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों एवं जोनल पुलिस महानिरीक्षकों से कहा है कि कोहरे में सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिये अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि कोहरे में कई ऐसी गंभीर सड़क दुघर्टनाएं हो जाती हैं, जिन्हें पुलिस के थोड़े से प्रयास से रोका जा सकता है। ऐसी गंभीर सड़क दुघर्टनाएं प्रायः सड़कों के किनारे अथवा सड़क पर चल रहे वाहन ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी, हारवेस्टर, जुगाड़ आदि से होते हैं, जिन पर आगे पीछे व साइड में निर्धारित रंग के रिफ्लेक्टर व टेप नहीं लगे होते हैं, ऐसी सड़क दुघर्टनाओं में काफी संख्या में निर्दोष नागरिक घायल हो जाते हैं और कई मामलों में दुखद मृत्यु हो जाती है।
उन्होंने उल्लेख किया कि 14 जनवरी 2013 से प्रारंभ हो रहे कुंभ के दौरान विभिन्न जनपदों से तथा देश के विभिन्न प्रांतों से काफी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से इलाहाबाद आएंगे और वहां से वापस जाएंगे। इस अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश पुलिस तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी 2013 तक समस्त वाहनों ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी, हारवेस्टर आदि में उपयुक्त स्थलों पर निर्धारित रंग के रिफ्लेक्टर व टेप लगवाए जाने हेतु अभियान चलाए। इस दौरान ध्यान रखा जाए कि पुलिस कर्मी किसी भी वाहन स्वामी से दुव्यर्वहार और किसी भी प्रकार की अनुचित अपेक्षा न करें।
उन्होंने कहा कि रिफलेक्टर, टेप लगाते समय नागरिकों को इसका उद्देश्य बताते हुए जागरूक किया जाए तथा वाहनों में सामने, पीछे तथा साइड में क्रमशः सफेद, लाल और पीले रंग के रिफलेक्टर, टेप लगवाए जाएं। बड़े वाहनों में उपयुक्त स्थलों पर निर्धारित रिफलेक्टर, टेप न लगे होने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत उनके वाहन का चालान करते हुए निर्धारित शमन शुल्क भी वसूल किया जाए और ऐसे वाहनों पर निर्धारित रिफलेक्टर, टेप भी तत्काल लगवाना सुनिश्चित कराया जाए। ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी, सरकारी वाहनों में निर्धारित रिफलेक्टर, टेप निःशुल्क भी लगाये जा सकते हैं। कोल्डस्टोरेज, पेट्रोल पंप, चीनी मिलों व इंटरस्टेट बैरियर के आसपास विशेष ध्यान देकर यह अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान परिवहन विभाग, नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाज के विभिन्न समूहों और मीडिया का भी सहयोग प्राप्त किया जाए।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कुंभ को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद, मिर्जापुर, चित्रकूटधाम, वाराणसी, आजमगढ़, फैजाबाद, झॉसी और आगरा परिक्षेत्र के जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाए। इन जनपदों में इस अभियान की समीक्षा कर परिक्षेत्र व जोन के माध्यम से यातायात निदेशालय को बताया जाए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]