 
   
   स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 17 September 2013 08:17:10 AM
 
                          
 
 नई दिल्ली। सरकार ने चालू खाते के घाटे को कम रखने के उपायों के अंतर्गत सोने, चांदी के जेवरात और अन्य उत्पादों पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में आज अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इससे स्वर्णकारों के हितों को भी सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
इससे पूर्व सोने, चांदी के जेवरात पर सीमा शुल्क 13 अगस्त 2013 को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया था। सत्नह जनवरी 2012 को स्टैंडर्ड सोने पर सीमा शुल्क 2 प्रतिशत था, जिसे 2012-13 के बजट में बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया था। इक्कीस जनवरी 2013 को इसे 6 प्रतिशत और उसके बाद 5 जून 2013 को 8 प्रतिशत किया गया। सोने के साथ-साथ प्लेटिनम पर भी सीमा शुल्क बढ़ जाता है।