स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा बंधन पर राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 19 August 2013 11:42:39 AM

rakhi

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रक्षा बंधन पर संदेश में देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि रक्षा बंधन का त्‍यौहार भाई-बहन के बीच विश्‍वास, प्‍यार और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि यह हमारे लिए महिलाओं खासकर लड़कियों के कल्‍याण के प्रति समर्पित होने का अवसर है। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्‍ध कराया जाना चाहिए ताकि, वे राष्‍ट्र निर्माण में पूरी भागीदारी कर सकें। राष्‍ट्रपति ने कहा कि महिलाओं के सम्‍मान के लिए पारंपरिक सांस्‍कृतिक मूल्‍यों को ध्‍यान में रखा जाना चाहिए। राष्‍ट्रपति ने आशा व्‍यक्‍त की कि समाज का प्रत्‍येक सदस्‍य इस त्‍यौहार पर महिलाओं के लिए सम्‍मान की भावना अपनायेगा।
उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने भी रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि यह त्यौहार न केवल भाई-बहन के बीच पवित्र प्रेम का प्रतीक है, बल्कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सामंजस्यपूर्ण सामाजिक जीवन की आवश्यकता की दृष्टि से एक परिवार से भी ज्यादा पूरे समाज का त्यौहार है। हामिद अंसारी ने लोगों का आह्वान किया है कि सद्भाव, बंधुत्व और सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए रक्षाबंधन के इस मूल्यवान संदेश को जीवन में धारण करें। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी रक्षाबंधन पर बधाई संदेश दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]