स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय रि‍ज़र्व बैंक ने हाथ खड़े किए

सरकार ने किया रि‍ज़र्व बैंक के ‍वक्‍तव्‍य का समर्थन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 July 2013 11:15:19 AM

rijarv bank of india

नई दिल्‍ली। भारतीय रि‍ज़र्व बैंक ने आज सुबह अपना नीति वक्‍तव्‍य जारी कि‍या। इस संबंध में वि‍त्‍त मंत्रालय के मुख्‍य आर्थि‍क सलाहकार डॉ रघुराम राजन ने कहा कि ‍भारतीय रि‍ज़र्व बैंक की नीति में रूपये में स्‍थि‍रता लाने के फौरी इंतजाम कि‍ए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि जब एक बार रूपया स्‍थि‍र हो जाएगा तो नीति ‍नि‍र्माताओं को वि‍कास के उपाय करने का अवसर मि‍ल जाएगा। डॉ राजन ने कहा कि ‍सरकार भारतीय रि‍ज़र्व बैंक के नीति ‍वक्‍तव्‍य का स्‍वागत करती है।
मुख्‍य आर्थि‍क सलाहकार ने कहा कि‍ भारतीय रि‍ज़र्व बैंक आवश्‍यकतानुसार हर संभव प्रयास कर रहा है। सरकार भी चालू खाते के घाटे को कम करने के उपाय खोज रही है। उन्‍होंने कहा कि ‍इसमें आयातों को कम करने और नि‍र्यात को बढ़ाने के उपाय शामि‍ल हैं। पूंजी खाते का उल्‍लेख करते हुए डॉ राजन ने कहा कि‍ प्रत्‍यक्ष वि‍देशी नि‍वेश को उदार बनाने के लि‍ए कई कदम उठाए जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि ‍चालू खाते के घाटे के संबंध में वि‍शेष उपायों की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में की जाएगी। डॉ राजन ने कहा कि‍ स्‍थि‍रता और वि‍कास को प्राप्‍त करने के लि‍ए भारतीय रि‍ज़र्व बैंक और सरकार मि‍लकर काम कर रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]