'उठो जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रुको' युवाओं के लिए प्रेरक
हंसराज कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सम्मेलन में बोले सोनोवालस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 13 January 2026 04:39:09 PM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार में पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विकसित भारत की राह में युवाओं की केंद्रीय भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा हैकि भारत की युवा पीढ़ी तटस्थ नहीं बैठी है, बल्कि देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक भविष्य को सक्रिय रूपसे आकार दे रही है। सर्बानंद सोनोवाल राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के ‘विकसित भारत का संकल्प और युवा’ विषय पर विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि भारतीय युवाओं का आत्मविश्वास, नवाचार और महत्वाकांक्षा नए भारत के निर्माण में एक निर्णायक बदलाव को दर्शाती है। स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए उन्होंने कहाकि स्वामी विवेकानंद के विचार आजभी युवाओं केलिए अत्यंत प्रासंगिक बने हुए हैं, उनसे प्रेरित होकर भारत के युवा दिमाग इनोवेशन, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र निर्माण की गहरी भावना से भरे हुए हैं।
सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि स्वामी विवेकानंद का मानना थाकि सारी शक्ति व्यक्ति के भीतर ही निहित होती है, ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रुको’ का उनका आह्वान युवा भारतीयों को उद्देश्यपूर्ण उत्कृष्टता प्राप्त करने केलिए आजभी प्रेरित करता है। भारत की जनसांख्यिकीय बढ़त पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहाकि युवा, आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा हैं और देश की सबसे बड़ी ताकत का प्रतिनिधित्व करते हैं, युवाओं की शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है और उनको सशक्त बनाना देश के भविष्य की दिशा बदल सकता है। सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में भारत में युवा सशक्तिकरण अब केवल बयानबाजी नहीं, बल्कि नीति का रूप ले चुका है। उन्होंने कहाकि 2014 से युवाओं को शासन और राष्ट्र निर्माण के केंद्र में रखा गया है और पहलीबार उनकी आकांक्षाएं, कौशल और विचार राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को आकार दे रहे हैं।
सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है, जहां युवा भारतीय राजनीतिक भागीदारी, आर्थिक विकास और देश की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ावा दे रहे हैं। सर्बानंद सोनोवाल ने सरकार की युवा केंद्रित प्रमुख पहलों का जिक्र करते हुए कहाकि स्किल इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसे कार्यक्रम करोड़ों युवाओं को न केवल रोज़गार पाने में सक्षम बना रहे हैं, बल्कि उन्हें रोज़गार सृजनकर्ता बनने केलिए भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि स्टार्टअप इंडिया ने युवा भारतीयों के नेतृत्व में उद्यमिता और नवाचार का एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया है। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने शिक्षा को अधिक व्यावहारिक, भविष्योन्मुखी और वैश्विक स्तरपर प्रतिस्पर्धी बनाया है, जिससे छात्र तेजीसे बदलती आर्थिक और तकनीकी वास्तविकताओं का सामना करने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहाकि ज्ञान, प्रौद्योगिकी और कौशल आधुनिक समाज की रीढ़ हैं एवं भारत वैश्विक नेतृत्व की ओर निरंतर अग्रसर है।
सर्बानंद सोनोवाल ने देशभर में खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें वैश्विक स्तरपर पहचान दिलाने केलिए खेलो इंडिया जैसी पहलों और संपर्क को मजबूत करने तथा अवसरों तक पहुंच प्रदान करने केलिए डिजिटल इंडिया जैसी पहलों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में भाग ले रहे असम के छात्रों से बातचीत की और उन्हें आत्मविश्वासी, स्पष्टवादी और भारत के उभरते नेतृत्व वर्ग का प्रतिबिंब बताया। सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि सरकार का युवा केंद्रित दृष्टिकोण भारत की बढ़ती समुद्री अर्थव्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में अवसरों के द्वार खोल रहा है। उन्होंने कहाकि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर भारत के युवा देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहाकि विकसित भारत की यात्रा एक राष्ट्रीय मिशन है और इसकी सफलता हमारे युवा नागरिकों की ऊर्जा, विचारों और नेतृत्व पर निर्भर करती है।