स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में ही विकसित करेंगे युद्ध सक्षम प्रणालियां

आईओएल और सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस के बीच समझौता

मेक इन इंडिया के तहत सेना की परिचालन आवश्यकताओं की पूर्ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 December 2025 06:06:37 PM

iol and safran electronics & defense have signed an agreement.

नई दिल्ली। देश में ही युद्ध सक्षम प्रणालियां विकसित करेंगे। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप मिनी नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) ने सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस केसाथ दो सक्षम युद्ध प्रणालियां विकसित करने केलिए सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे इन प्रणालियों के भारत में विकसित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इन दो सक्षम युद्ध प्रणालियों में शामिल हैं-सिग्मा 30एन डिजिटल रिंग लेजर जाइरो इनर्शियल नेविगेशन प्रणाली, जिसका उपयोग तोपखाने, वायुरक्षा प्रणालियों, मिसाइलों और रडारों में किया जाता है और सीएम3-एमआर डायरेक्ट फायरिंग साइट, जिसे तोपखाने और ड्रोनरोधी प्रणालियों केलिए डिज़ाइन किया गया है।
भारत में युद्ध सक्षम उन्नत प्रणालियों के विकास और समर्थन केलिए यह नया समझौता जनवरी 2024 के समझौता ज्ञापन के आधार पर दोनों भागीदारों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। आईओएल इस साझेदारी से इन युद्ध प्रणालियों के विकास, अंतिम संयोजन, परीक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण और हमेशा समर्थन देने केलिए उत्तरदायी होगा। इससे यह सुनिश्चित होगाकि ये प्रणालियां भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। यह साझेदारी भारत में आईओएल की औद्योगिक क्षमताओं और सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस की उच्चस्तरीय इनर्शियल नेविगेशन एवं अग्नि नियंत्रण प्रौद्योगिकियों में मान्यता प्राप्त विशेषज्ञता के संयोजन से देश के रक्षा विनिर्माण इकोसिस्टम को मजबूत करने केसाथ थलसेना की तत्परता और प्रदर्शन को बढ़ाने में योगदान देती है। रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव संजीव कुमार, आईओएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तुषार त्रिपाठी और सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस के रक्षा वैश्विक व्यापार इकाई के प्रमुख एलेक्जेंडर जिग्लर की उपस्थिति में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]