स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत में खेल क्रांति का नरेंद्र मोदी को श्रेय'

डिब्रूगढ़ में सांसद खेल महोत्सव में बोले सर्बानंद सोनोवाल

भारत के विकास पथ में खेलों का अनुकरणीय योगदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 December 2025 12:20:59 PM

sarbananda sonowal

डिब्रूगढ़। केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ में सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भारत में खेल क्रांति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। एथलीटों, छात्रों एवं स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि यह प्रधानमंत्री के उस व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसमें फिटनेस, अनुशासन और युवा सशक्तिकरण को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा गया है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस और खेल उत्कृष्टता को जन आंदोलन में बदलकर भारत के विकास पथ में खेलों को केंद्रीय स्थान प्रदान किया है। उन्होंने युवाओं एवं नागरिकों से ‘खेलो भारत खेलो देश’ की भावना से प्रेरित होकर एक स्वस्थ, फिट और खेल उन्मुख राष्ट्र के निर्माण में शामिल होने का आह्वान किया।
सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि 'सांसद खेल महोत्सव' ने युवा प्रतिभाओं की पहचान करके और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देकर जमीनीस्तर पर खेलों को मजबूत किया है। उन्होंने कहाकि यह पहल जमीनीस्तर पर प्रतिभाओं का पोषण कर रही है, सामुदायिक संबंधों को मजबूत कर रही है और हमारे युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और चरित्र का विकास कर रही है। निर्वाचन क्षेत्र स्तरपर समर्थन की घोषणा करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि डिब्रूगढ़ के होनहार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन में सुधार केलिए लक्षित सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहाकि डिब्रूगढ़ के प्रतिभाशाली एथलीटों को विशेष प्रोत्साहन एवं संस्थागत सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे उच्चस्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और असम एवं राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए जाने वाले ‘सुशासन दिवस’ का उल्लेख करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने 2014 से शुरू किए गए खेल सुधारों पर प्रकाश डाला।
सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेल अवसंरचना में अभूतपूर्व विस्तार, व्यापक भागीदारी एवं देश के हर कोने से प्रतिभा की व्यवस्थित खोज देखी है। राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कार्यक्रमों की बात करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि खेलो इंडिया, फिट इंडिया और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम ने एथलीटों केलिए संरचित मार्ग तैयार किया है। उन्होंने कहाकि इन पहलों ने विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं पेशेवर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया है, जिससे देश के युवाओं को खेल को एक प्रमुख करियर के रूपमें अपनाने में मदद मिली है। सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि असम ने खेल महोत्सव जैसी पहलों से राष्ट्रीय दृष्टिकोण केसाथ अपने प्रयासों को संरेखित किया है और खेल महोत्सव के जरिए हम गांवों, चाय बागानों एवं दूरदराज के क्षेत्रोंसे प्रतिभाओं की पहचान करके उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं केलिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि डिब्रूगढ़ में बेहतर इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम अवसंरचना ने खेल को करियर के रूपमें अपनाने में माता-पिता का विश्वास बढ़ाया है।
सांसद खेल महोत्सव में असम के मंत्री प्रशांत फुकन, डिब्रूगढ़ नगर निगम महापौर डॉ सैकत पात्रा, उप महापौर उज्जल फुकन, असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष बिकुल डेका, भाजपा जिला अध्यक्ष दुलाल बोरा, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका, बीवीएफसीएल के प्रबंध निदेशक प्रांजल बर्मन, श्रीश्री अनिरुद्धदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्रनाथ सरमा, डिब्रूगढ़ जिला खेल संघ के अध्यक्ष निरंजन सैकिया, सचिव कामाख्या सैकिया, डिब्रूगढ़ के जिला आयुक्त बिक्रम कैरी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]